आगर मालवा। जिले के प्रसिद्ध मां बगलामुखी माता मंदिर (Maa Baglamukhi Temple) के पट अब भक्तों के लिए खुलने जा रहे है. यहां सोमवार 21 जून से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिल सकेगा. मंदिर दर्शन के लिए सुबह 6.30 से शाम 7 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान कोविड नियमों का भी पालन करना होगा. कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में आमजन के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी.
जिले के नलखेड़ा (Nalkheda) में स्थित भक्तों की आस्था के केन्द्र मां बगलामुखी माता मंदिर (Maa Baglamukhi Temple) के दर्शनों का लाभ अब सभी भक्तगण ले सकेंगे. क्योंकि 21 जून से मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया है. मंदिर दर्शन के लिए सुबह 6.30 से शाम 7 बजे तक का समय तय किया गया है. इससे पहले तकरीबन ढाई महीने तक सरकार की गाइडलाइन (Guideline) का पालन करते हुए मंदिर को बंद रखा गया था.
कोरोना से मौत के आकड़ें छिपा रही सरकार : कांग्रेस विधायक vipin wankhede
कोविड नियमों का करना होगा पालन (Covid Protocol)
कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रबंधन ने कुछ नियम बनाए है. जिनका पालन ना करने पर मंदिर में प्रवेश नहींं मिलेगा. मंदिर में दर्शन करने के लिए वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना जरुरी होगा या फिर 72 घंटे तक की कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगी. वहीं भक्तों को सरकार की बनाई गई कोविड गाइडलाइन का पालन भी करना होगा.
बता दें कोरोना के चलते 12 अप्रैल से मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद है. वहीं मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. हालांकि अभी भी गर्भगृह में दर्शन और हवन पर प्रतिबंध लगा रहेगा.