आगर मालवा। बीते दिनों जिले में शराब पार्टी में दो लड़कियों के साथ पकड़ाए नपाध्यक्ष पुत्र सहित चार अन्य लोगों में से एक व्यक्ति ने अपने नाम और घर के पते से संबंधित गलत जानकारी पुलिस को दी. जिस समाज का उसने खुद को होना बताया है उस समाज के लोगों ने कोतवाली प्रभारी को आवेदन सौंप उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है
बता दें कि गत दिनों रात में नपाध्यक्ष पुत्र सहित 4 अन्य व्यक्तियों के हाइवे स्थित एक मैरिज गार्डन में शराब पार्टी की जा रही थी. इनके साथ बाहर से आई 2 युवतियां भी थी. इन सभी को कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर थाने पर लाया गया था. इन पांचों में से एक व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम व पता गलत बताया था. उसने पुलिस को अपना नाम शानू पिता इरफान अंसारी निवासी मार्केट मोहल्ला छावनी निवासी बताया. जिससे अंसारी समाज के लोग आक्रोशित हो गए. सभी ने मिलकर शानू कुरैशी पर कार्रवाई की मांग की है.
कोतवाली थाना प्रभारी अजित तिवारी ने बताया कि रिजवान उर्फ शानू पिता इशाक कुरैशी ने अपना नाम शानू पिता इरफान अंसारी बताया है इस मामले को लेकर अंसारी समाज के लोगों ने आवेदन दिया है. जांच उपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.