Akshaya Tritiya 2023: सनातन धर्म में वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया यानि अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है, इसे अखा तीज के रूप में भी जाना जाता है. अक्षय तृतीया एक पवित्र हिंदू और जैन त्योहार है, हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस दिन शुभ एवं धार्मिक कार्यों के करने से अक्षय फल मिलता है. इसके आलावा आज का दिन सोना-चांदी खरीदने के लिए भी अच्छा माना जाता है, आइए जानते हैं आज का पूजा और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त-
अक्षय तृतीया पूजा विधि: सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और दिन में उपवास करें, आज के दिन भगवान विष्णु और देवी पार्वती को फूल चढ़ाकर चंदन का लेप लगाते हुए मनोकामना करें. आज धन संप्रदा के आशीर्वाद के लिए भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के साथ ही भगवान कुबेर की पूजा भी करना चाहिए. पूजा में दूध, गेहूं, चना-दाल, सोना और नए वस्त्र आदि से पूजा करें, इसके साथ ही हो सके तो "विष्णु सहस्रनाम" (Vishnu ShahastraNaam)का पाठ करें, इससे आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी. भगवान को प्रसन्न करने के लिए चावल और उससे बने प्रसाद का भोग लगाएं, साथ ही आज के दिन गायों-बछड़ों को घास खिलाने और गरीबों-ब्राह्मणों को पैसा और अन्न दान करने से पुण्य मिलता है.
Must Read: |
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat): अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 यानी शनिवार की सुबह 7.49 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल यानी रविवार को सुबह 7.47 मिनट पर हो समाप्त होगी.
अक्षय तृतीया का पूजन मुहूर्त: सुबह 7.49 से दोपहर 12.20 तक रहेगा.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त: 22 अप्रैल यानी आज सुबह 7.49 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल यानी रविवार सुबह 05.48 मिनट तक रहेगी. कुल मिलाकर अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने के लिए कुल 21 घंटे 59 मिनट तक शुभ योग रहेगा. अक्षय तृतीया पर यह खास योग पूरे 125 साल बाद बन रहा है.