ETV Bharat / state

NSUI की टीम ने जीता क्रिकेट फाइनल, मिला 51 हजार का पुरस्कार

एनएसयूआई द्वारा आगर में आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एनएसयूआई आगर की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.

NSUI
NSUI
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:46 PM IST

आगर मालवा। एनएसयूआई द्वारा आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में ब्यावरा व एनएसयूआई आगर की टीम के बीच खेले गए मैच में एनएसयूआई आगर की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. विजेता टीम को विधायक विपिन वानखेड़े की और से ट्राफी तथा 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं उपविजेता रही ब्यावरा की टीम को एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर की और से 21 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया.

मैदान में सुबह से जुटी रही भीड़

बता दें, कि शहर में पहली बार इतना लंबा चलने वाला टूर्नामेंट हुआ है. ऐसे में अलग-अलग शहरों के साथ ही अन्य राज्यों के शहर की कुल मिलाकर 42 टीमें मैदान में उतरी थी. इनमें 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. सोमवार सुबह ब्यावरा व एफसीसी आगर के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें ब्यावरा की टीम विजेता रही. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एनएसयूआई आगर व डग राजस्थान के मध्य हुआ जिसमें एनएसयूआई आगर विजेता रही. वहीं फाइनल मुकाबला ब्यावरा व एनएसयूआई आगर मध्य खेला गया.

टूर्नामेंट के अंतिम दिन मैच देखने के लिए सुबह से लोगो की भीड़ उमड़ने लगी. वहीं शाम को मैच समाप्ति तक लोग क्रिकेट का लुफ्त उठाते रहे.

आगर मालवा। एनएसयूआई द्वारा आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में ब्यावरा व एनएसयूआई आगर की टीम के बीच खेले गए मैच में एनएसयूआई आगर की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. विजेता टीम को विधायक विपिन वानखेड़े की और से ट्राफी तथा 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं उपविजेता रही ब्यावरा की टीम को एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर की और से 21 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया.

मैदान में सुबह से जुटी रही भीड़

बता दें, कि शहर में पहली बार इतना लंबा चलने वाला टूर्नामेंट हुआ है. ऐसे में अलग-अलग शहरों के साथ ही अन्य राज्यों के शहर की कुल मिलाकर 42 टीमें मैदान में उतरी थी. इनमें 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. सोमवार सुबह ब्यावरा व एफसीसी आगर के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें ब्यावरा की टीम विजेता रही. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एनएसयूआई आगर व डग राजस्थान के मध्य हुआ जिसमें एनएसयूआई आगर विजेता रही. वहीं फाइनल मुकाबला ब्यावरा व एनएसयूआई आगर मध्य खेला गया.

टूर्नामेंट के अंतिम दिन मैच देखने के लिए सुबह से लोगो की भीड़ उमड़ने लगी. वहीं शाम को मैच समाप्ति तक लोग क्रिकेट का लुफ्त उठाते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.