आगर मालवा। रविवार को अवकाश के दिन नगर पालिका अतिक्रमण को लेकर सख्त दिखाई दी. दोपहर करीब 3 बजे नगरपालिका प्रभारी सीएमओ जसवंत नरवल दलबल के साथ शहर के लालगढ़ क्षेत्र पहुंचे और यहां नगर पालिका के द्वारा ही आवंटित दुकानों के बाहर दुकानदारों द्वारा बरामदे में किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई.
लोगों ने जताया विरोध
वहीं जब नगरपालिका की जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तो अतिक्रमणकारियों ने विरोध जताया और हंगामा करने लगे. ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हंगामा करने वाले लोगों को मौके से हटाया, तब कहीं जाकर अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू हो पाई. वहीं जब टीम अतिक्रमण हटाने आगे पहुंची तो यहां भी लोगों ने विरोध किया. उसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के लोग पहुंच गए और अतिक्रमण रोके जाने को लेकर अपने नेताओं की अधिकारियों की बात करवाने लगे, ऐसे में कुछ देर बाद नगरपालिका की टीम अतिक्रमण की पूरी कार्रवाई किए बगैर ही वापस लौट गई.