ETV Bharat / state

जिला पंचायत सीईओ ने किया मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

आगर मालवा में जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मजदूरों से बातचीत करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

District Panchayat CEO oversaw the works of MNREGA in agar malva
जिला पंचायत सीईओ ने किया मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण
author img

By

Published : May 29, 2020, 9:38 PM IST

आगर मालवा। कोविड-19 महामारी के चलते जिले के कई मजदूर दूसरे राज्यों से लौटकर आए हैं. यह मजदूर महानगरों में श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे. बड़ी संख्या में जिले पहुंचे मजदूरों के सामने बेरोजगारी एक समस्या बन गई थी. इन लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनरेगा के कार्य शुरू किए गए हैं. इसी के तहत जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत तनोड़िया में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया.

जिला पंचायत सीइओ अंजली जोसेफ ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत तनोड़िया में मनरेगा योजना में कार्यो का निरीक्षण किया. सीईओ ने सबसे पहले गौशाला का संचालन निर्माण की जानकारी ली और आवश्यक तैयारियों के लिए सहायक यंत्री, उपयंत्री, ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया. इस दौरान ग्राम पंचायत में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिले इस पर जोर दिया. जिससे प्रवासी मजदूरों को भी चाहे जाने पर ग्राम में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके.

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत के प्रवासी मजदूरों से चर्चा की और मजदूरों को मनरेगा में काम दिलवाया. जिससे कि उन्हे गांव में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकें. साथ ही ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनके पहले से श्रमिक पोर्टल पर पंजीयन नहीं थे, उन्हे भी सर्वे करवाते हुए संबल योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी दी गई.

आगर मालवा। कोविड-19 महामारी के चलते जिले के कई मजदूर दूसरे राज्यों से लौटकर आए हैं. यह मजदूर महानगरों में श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे. बड़ी संख्या में जिले पहुंचे मजदूरों के सामने बेरोजगारी एक समस्या बन गई थी. इन लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनरेगा के कार्य शुरू किए गए हैं. इसी के तहत जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत तनोड़िया में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया.

जिला पंचायत सीइओ अंजली जोसेफ ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत तनोड़िया में मनरेगा योजना में कार्यो का निरीक्षण किया. सीईओ ने सबसे पहले गौशाला का संचालन निर्माण की जानकारी ली और आवश्यक तैयारियों के लिए सहायक यंत्री, उपयंत्री, ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया. इस दौरान ग्राम पंचायत में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिले इस पर जोर दिया. जिससे प्रवासी मजदूरों को भी चाहे जाने पर ग्राम में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके.

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत के प्रवासी मजदूरों से चर्चा की और मजदूरों को मनरेगा में काम दिलवाया. जिससे कि उन्हे गांव में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकें. साथ ही ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनके पहले से श्रमिक पोर्टल पर पंजीयन नहीं थे, उन्हे भी सर्वे करवाते हुए संबल योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.