आगर मालवा। जिले के सुसनेर में प्रशासन के लाख अपील के बाद भी विक्रेता प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने गांधीवादी तरीका अपनाया है. जिसके चलते प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले फल और सब्जी विक्रेताओं को फूलमाला पहनाया. इसके साथ ही उनके सीने में तख्तियां लटकाई, जिसमें लिखा था कि मैं ही कोरोना का हितेषी हूं, मैं प्रशासन की व्यवस्था में सहयोग नहीं करूंगा, "मै ही समाज का दुश्मन हूं" .
प्रशासन अपना रहा है गांधीगिरी
प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग प्रशासन के निर्देशों को नहीं मान रहे हैं. इसी तरह सब्जी और फल विक्रेताओं को एक जगह ठहरकर सब्जी या फल बेचने से मना किया गया है. इसके बाद भी वो मख्य बाजार में अपने ठेले जमाकर खड़े हो गए. जिसके चलते तहसीलदार ओशीन विक्टर, नायब तहसीलदार देवेंद्र धानगढ़, पटवारी मनीष कारपेन्टर, नगर परिषद कर्मचारी मुकेश जगताप सहित ने नरबदिया नाला क्षेत्र, महुडी दरवाजा क्षेत्र व शुक्रवारीया बाजार में निर्धारित वार्डों में जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान नियमों की अवहेलना करते पाए गए विक्रेताओं को फूलमाला पहनाकर तख्तियां लटकाई गईं. जिसने विक्रेताओं को लाठी से ज्यादा जोरदार तरीके से चोट पहुंचाई.
प्रशासन ने 60 विक्रेताओं को जारी किए हैं पास
बता दें कि प्रशासन द्वारा सुसनेर के 15 वार्डों में फल और सब्जियां बेचने के लिए 60 विक्रेताओं के पास जारी किए गए हैं. इसके तहत सभी विक्रेताओं को वार्ड आवंटित किए गए है. जिसके चलते हर एक वार्ड में चार लोगों को घूम-घूम कर बेचने की अनुमति भी दी गई है. लेकिन इसके बाद भी कई विक्रेता मुख्य सड़कों पर आकर एक ही जगह पर खड़े होकर सामग्री बेच रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने कुछ दिनों पहले समान भी जब्त कर लिया था. जिसे बाद में राजनीतिक दबाव के चलते वापस कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी विक्रेता नहीं मान रहे है. जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई का नया तरीका अपनाया है.