आगर मालवा। जिले के सुसनेर में वार्ड क्रमांक 4 के नबरदिया नाला क्षेत्र के स्वीपर दरवाजे के समीप एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने इस एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है. ताकि इस इलाके के लोग बेवजह कहीं भी आना जाना ना करें. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने तीन शिफ्ट में नगर परिषद के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. जिससे इस इलाके के रहने वाले लोगों को बाहर जाने से रोका जा सके.
![Administration seals three areas after Corona positive found in Agar Malwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7506267_790_7506267_1591452537990.png)
दरअसल आगर मालवा जिले के सुसनेर के वार्ड क्रमांक 4 के नबरदिया क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने स्वीपर दरवाजा, काजी मोहल्ला, और हवेली गली को सील कर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है. प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद सीएमओ हरि बल्लभ शर्मा ने तीन शिफ्टों में नगर परिषद के कुल 13 कर्मचारी तैनात किए हैं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के द्वारा भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. जिससे इन इलाकों में रहने वाले लोग बेवजह बाहर ना घूम सकें और कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. आज से कंटेनमेंट एरिया के हर गली में पुलिस जवानों के साथ नगर परिषद के कर्मचारी भी पहरा दे रहे हैं.
कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद प्रशासन के निर्देश पर यहां रहने वाले लोगों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी ली जा रही है. वार्ड के बीएलओ और आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कंटेनमेंट इलाके के प्रत्येक घर में जाकर रहवासियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. यदि कोई व्यक्ति किसी बीमारी से पीड़ित है. तो स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचना दें.