आगर मालवा। विधानसभा उपचुनाव के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण तोमर ने मतदान केन्द्रों पर मिनिमम एश्योर्ड सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, बैठक में कलेक्टर संजय कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
अरूण तोमर ने कहा कि मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर उपलब्ध सुविधाओं का आंकलन करते हुए ये सुनिश्चित किया जाए कि उक्त भवन मतदान केन्द्र के उपयोग के लिये सही है या नहीं. भवन में प्रवेश व निकास द्वार, रैम्प, पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, छाया की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होना चाहिए, इसके अलावा क्रिटीकल मतदान केंद्रों को चिह्नित कर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं.
वोटिंग के समय मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग व सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी. विधानसभा उपचुनाव के लिए स्वीप गतिविधियां प्रारंभ कर दी जाएं, जहां पिछले निर्वाचनों में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें.