आगर मालवा। जिले में गत दिनों एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी को पुलिस पिछले 3 दिनों से सरगर्मी से तलाश रही थी. 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची को गुंडिकला गांव निवासी मनोहर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.
इस मामले की जानकारी लगते ही बच्ची के परिजनों ने कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर अपहरण, बलात्कार के साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी मनोहर को धर दबोचा. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हितेश पाटिल, उप निरीक्षक सुनीता परिहार, आरक्षक गिरजेश जाट सहित पुलिसकर्मियों की आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका रही.