आगर मालवा। सुसनेर में प्रशासन आमजन की सुविधा के लिए आधार कार्ड सेंटर में बढ़ोतरी करने जा रहा है. पहले जहां पूरे नगर में केवल अस्पताल परिसर में एक मात्र आधार सेंटर संचालित होता था, वहीं अब 2 और अन्य जगहों पर आधार सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में तीसरे आधार सेंटर की शुरूआत पुराने तहसील कार्यालय में की गई.
बीते दिनों देखा जा रहा था कि आधार कार्ड केन्द्रों पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही थी, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने दो और जगहों पर आधार कार्ड केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में पुराने तहसील कार्यालय में आधार केंद्र की शुरूआत की गई है. पुराने तहसील कार्यालय में आधार सेंटर के शुरू हाेने से यहां ग्राहकों के कई सारे काम जैसे भूमि सम्बंधी, न्यायालय सम्बंधी या रजिस्ट्री करवाने जैसे कई कार्य एक साथ ही सम्पन्न हो पा रहे हैं.
कुछ दिन पहले शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में भी आधार केंद्र की शुरुआत की गई थी. जिसके चलते अब आधार केन्द्रों पर भीड़ कम हो गई है. तहसील कार्यालय में खोले गए आधार केंद्र की शुरुआत होने से यहां आने वाले किसान, कई विभागों के कर्मचारी व आमजन शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधारकार्ड अपडेट करवाने और नवीन आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं.