आगर मालवा। जिले में 6 कोरोना विजेताओं के बाद अब बचे हुए 4 मरीज भी कोरोना से जंग लड़कर उज्जैन से डिस्चार्ज होकर आगर जिला अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद कलेक्टर संजय कुमार ने चारों से चर्चा कर उनके हाल जाने और घर पहुंचने के बाद भी नियमों का पालन करने की समझाइश दी है.
इन चारों में से 3 नलखेड़ा से और 1 पायली सुसनेर का है. प्रशासन की टीम ने चारों को अपने घर तक पहुंचाया. जिसके बाद कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे सभी विजेताओं ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया.