ETV Bharat / state

70 साल से नहीं बनी 3 किलोमीटर की सड़क, ग्रामीण हो रहे परेशान

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सुसनेर क्षेत्र के हर गांव को जोड़ने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन इंदौर- कोटा राजमार्ग से ग्राम लोलकी तक जाने वाली महज 3 किमी की सड़क आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है.

3-km-road-not-built-in-agars-susner-for-70-years
खराब सड़क
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:22 PM IST

आगर। आजादी के 70 साल बाद आज भी कई गांव ऐसे हैं, जो बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं. ऐसा ही एक गांव है सुसनेर का लोलकी जहां महज तीन किलोमीटर की सड़क को कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं बनवा पाया. इस सड़क से होकर करीब 10 गांवों का रास्ता जाता है, लेकिन ग्रामीणों मांगों के बावजूद आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला.

70 साल से नहीं बनी 3 किलोमीटर की सड़क

दरअसल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में सुसनेर क्षेत्र के हर गांव को जोड़ने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन इंदौर-कोटा राजमार्ग से ग्राम लोलकी तक जाने वाली महज 3 किमी की सड़क को कोई जनप्रतिनिधी नहीं बनवा सका है. चाहे वह सांसद हो या विधायक, या फिर सरपंच की, किसी ने भी 70 के दशक बाद भी आज तक इस सड़क के निर्माण को लेकर किसी ने रूचि नहीं दिखाई है. इस सड़क मार्ग पर अतिप्राचीन माधव विलास मंदिर भी स्थित है, जहां हर नेता अपनी बैठकों से लेकर अन्य आयोजन समय- समय पर करते रहते हैं, लेकिन इस मंदिर से होकर गुजरने वाली सड़क को पक्का बनाने को लेकर आमजन को सिर्फ आश्वासन देते रहे.

वहीं सड़क से लगे एक प्राचीन हनुमान मंदिर भी है, जिसे माधव विलास के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में जाने वाले श्रद्वालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग से लोलकी गांव तक 3 किलोमीटर तक सड़क नहीं है. यह सड़क आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ती है. इस मामले में क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने कहा कि लोलकी की सड़क को पक्का बनाया जाना उनकी प्राथमिकता में है. इसके लिए शासन के पास स्वीकृति के लिए शासन को सूची भेज रखी है, कर्जमाफी, मुआवजा वितरण के बाद सड़क को बनवाया जाएगा.

आगर। आजादी के 70 साल बाद आज भी कई गांव ऐसे हैं, जो बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं. ऐसा ही एक गांव है सुसनेर का लोलकी जहां महज तीन किलोमीटर की सड़क को कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं बनवा पाया. इस सड़क से होकर करीब 10 गांवों का रास्ता जाता है, लेकिन ग्रामीणों मांगों के बावजूद आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला.

70 साल से नहीं बनी 3 किलोमीटर की सड़क

दरअसल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में सुसनेर क्षेत्र के हर गांव को जोड़ने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन इंदौर-कोटा राजमार्ग से ग्राम लोलकी तक जाने वाली महज 3 किमी की सड़क को कोई जनप्रतिनिधी नहीं बनवा सका है. चाहे वह सांसद हो या विधायक, या फिर सरपंच की, किसी ने भी 70 के दशक बाद भी आज तक इस सड़क के निर्माण को लेकर किसी ने रूचि नहीं दिखाई है. इस सड़क मार्ग पर अतिप्राचीन माधव विलास मंदिर भी स्थित है, जहां हर नेता अपनी बैठकों से लेकर अन्य आयोजन समय- समय पर करते रहते हैं, लेकिन इस मंदिर से होकर गुजरने वाली सड़क को पक्का बनाने को लेकर आमजन को सिर्फ आश्वासन देते रहे.

वहीं सड़क से लगे एक प्राचीन हनुमान मंदिर भी है, जिसे माधव विलास के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में जाने वाले श्रद्वालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग से लोलकी गांव तक 3 किलोमीटर तक सड़क नहीं है. यह सड़क आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ती है. इस मामले में क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने कहा कि लोलकी की सड़क को पक्का बनाया जाना उनकी प्राथमिकता में है. इसके लिए शासन के पास स्वीकृति के लिए शासन को सूची भेज रखी है, कर्जमाफी, मुआवजा वितरण के बाद सड़क को बनवाया जाएगा.

Intro:आगर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में सुसनेर क्षेत्र के हर गांव को जोडने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन इंदौर-कोटा राजमार्ग से ग्राम लोलकी तक जाने वाली महज 3 किमी की सड़क को कोई जनप्रतिनिधी नहीं बनवा सका है। चाहे वह सांसद हो या विधायक, या फिर सरपंच िकसी ने भी 70 के दशक बाद भी आज तक इस सड़क के निर्माण को लेकर किसी ने रूचि नहीं दिखाई। इस सड़क मार्ग पर अतिप्राचीन माधव विलास मंदिर भी स्थित है। जहां हर नेता अपनी बैठको से लेकर अन्य आयोजन समय-समय पर करते रहते है, किन्तु इस मंदिर से होकर गुजरने वाली सड़क को पक्का बनाने को लेकर आमजन को सिर्फ आश्वासन देते रहे, सबका कार्यकाल पुरा होता और उनके मुख से यह मुद्दा ही गायब हो जाता है। इस सड़क पर मोटर साईकिल से लेकर बस, टैक्टर आदि गुजरते है, यह सड़क 8 से 10 ग्रामों को जोडती है। किन्तु इसके बाद भी इस सड़क के निर्माण को लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया।Body:इस सडक से लगे प्रचीन हनुमान मंदिर जिसे माधव विलास के नाम से जाना जाता है स्थित है। इस मंदिर में जाने वाले श्रद्वालुओं को भी परेशानी का सामना करना पडता है। ग्राम पहुंचने से पहले ग्रामीणो को एक नाले से होकर गुजरना पडता है। इंदौर-कोटा राजमार्ग पर लोलकी के ग्रामीणाों के लिए यात्री प्रतिक्षालय भी बना हुआ है जो कि विरान पडा हुआ है। बारिश होने पर ग्राम का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पडता है। ग्रामीण जन इस सम्बंध में कई जनप्रतिनिधियों से मांग भी कर चुके है, लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला।
ग्राम लोलकी निवसी लक्ष्मणसिंह, शंकरसिंह, गोपाल, लखन सिंह सहित कई अन्य ने बताया कि इंदौर-कोटा राष्टीय राजमार्ग से ग्राम लोलकी तक 3 किलोमीटर तक सडक नही है। ग्रामीणो को कच्ची सडक से होकर गुजरना पडता है। इस मार्ग से आसपास के ग्राम सेमलखेडी, डिगोन, पगारा, लालूखेडी, सुईगांव, बोरखेडी, धंडेडा आदि ग्रामो को जोडती है। इन ग्रामों के बच्चे अध्ययन के लिए सुसनेर आगर के लिए इसी रास्ते से आना जाना करते है किन्तु सडक के अभाव में उन्हे परेशानी का सामना करना पडता है।Conclusion:सरकार चाहे विकास के लाख दावें करे, किन्तु आजादी के बाद से अभी तक आज भी कई गांव ऐसे है जहां तक पहुंचने के लिए पक्की सडके ही नही है। बारिश के मौसम में लोग परेशानीयों का सामना करते हुएं आना-जाना करते है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत ग्रामीण अंचल तक सडके बनाने का दावा भले ही जनप्रतिनिधि करते है किन्तु हकीकत यह है कि देश की आजादी के बाद से अभी तक ग्राम लोलकी के ग्रामीण सडक को तरस रहे है। ग्रामीणो को सडक नही होने से कई तरह की परेशानी का सामना करना पडता है। कई जनप्रतिनिधि आए और चले गए किन्तु इस सडक का निर्माण नही हो सका है।

इस मामले में क्षेत्रिय विधायक विक्रमसिंह राणा ने कहां कि लोलकी की सड़क को पक्का बनाया जाना उनकी प्राथमिकता में है, इसके लिए शासन के पास स्वीकृति के लिए शासन को सूची भेज रखी है, कर्जमाफी, मुआवजा वितरण के बाद सड़क को बनवाया जाएगा।

विज्युअल- खस्ताहाल मार्ग पर वाहन हो जाते है क्षतिग्रस्त
इंदौर-कोटा राजमार्ग से जाती है लोलकी सड़क
राजमार्ग के किनारे विरान पडा है प्रतिक्षालय
मार्ग के बीच में है माधवविलास मंदिर।

बाईट- बाईट- लक्ष्मणसिंह, लोलकी।
बाईट- भेरूसिंह, मंदिर के श्रद्धालु।
बाईट- राणा विक्रमसिंह, विधायक सुसनेर।
Last Updated : Dec 3, 2019, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.