आगर मालवा। राजगढ़ और आगर मालवा जिले की सीमा पर स्थित कुंडालिया बांध (kundalia Dam) में नहाने गए दो युवक लापता हैं. जानकारी के मुताबिक, यह युवक यहां पिकनिक मनाने आए थे और नहाते समय इनकी डैम में डूबने की आशंका है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पंहुची जिसके बाद बचाव दल द्वारा युवकों की तलाशी के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है.
- युवकों का सर्च ऑपरेशन जारी
यह दोनों युवक नलखेड़ा के रहने वाले थे और डैम के पास पिकनिक मनाने गए थे. खबर है कि दोनों नहाने के लिए डैम में उतरे और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए हैं. जिसके बाद पिछले 2 घंटों से नलखेड़ा पुलिस युवकों को तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला जा रहा है. इन युवकों के नाम अल्फेज (24) और अयाज (40) है.