आगर मालवा। आगर से उज्जैन जा रही एक यात्री बस गुरुवार को अनियंत्रित होकर हाइवे पर एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में बस के सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया. जहां सभी का उपचार जारी है.
ओवरटेक करने की वजह से हादसा
दरअसल पल्लवी परिवहन की बस हाइवे पर ग्राम पालखेड़ी के समीप एक वाहन को ओवरटेक कर रही थी. तभी सामने की और से एक वाहन के आ जाने के कारण बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सामने वाले वाहन से बचने के चक्कर मे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.