हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में चल रहे 23वें एशियाई खेलों में भारत के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. भारत ने एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीता है. रविवार से शुरू हुए एशियाई खेलों के पहले दिन भारत ने पांच पदक जीते थे, लेकिन स्वर्ण पदक हासिल नहीं किया था. आज सोमवार को 10 मीटर राइफल प्रतियोगिता में भारत को भारत को पहला स्वर्ण पदक मिला है. एशियाई खेल 2023 में दिव्यांश सिंह पंवार,ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, की तिकड़ी की बदौलत पहला गोल्ड मेडल देश को मिला है.
-
STOP PRESS!
— India_AllSports (@India_AllSports) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1st GOLD MEDAL for India at Asian Games
India win Gold medal in Men's 10m Air Rifle Team event.
The trio of Rudrankksh, Aishwary & Divyansh accumulated 1893.7 points #IndiaAtAsianGames #AGwithIAS #AsianGames2023 pic.twitter.com/I3GuxMjHgw
">STOP PRESS!
— India_AllSports (@India_AllSports) September 25, 2023
1st GOLD MEDAL for India at Asian Games
India win Gold medal in Men's 10m Air Rifle Team event.
The trio of Rudrankksh, Aishwary & Divyansh accumulated 1893.7 points #IndiaAtAsianGames #AGwithIAS #AsianGames2023 pic.twitter.com/I3GuxMjHgwSTOP PRESS!
— India_AllSports (@India_AllSports) September 25, 2023
1st GOLD MEDAL for India at Asian Games
India win Gold medal in Men's 10m Air Rifle Team event.
The trio of Rudrankksh, Aishwary & Divyansh accumulated 1893.7 points #IndiaAtAsianGames #AGwithIAS #AsianGames2023 pic.twitter.com/I3GuxMjHgw
निशानेबाजों की इस तिकड़ी ने मैच में 1893.7 स्कोर कर गोल्ड मेडल दिलाया. इस स्कोर के बनते ही भारत ने चीन के रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है पिछले महीने ही चीन ने बाकू में 1893.3 के स्कोर के साथ रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन इस भारतीय तिकड़ी ने 1893.7 अंको के साथ चीन के रिकॉर्ड को तोडकर नया रिकॉर्ड भारत के नाम किया है. इस प्रतियोगिता में चीन ने ब्रॉन्ज और साउथ कोरिया ने सिल्वर मेडल जीता.
इस मैच में सबसे ज्यादा स्कोर रुद्राक्ष पाटिल ने किया जो वर्ल्ड चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता है और पेरिस ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. 19 वर्षीय रुद्राक्ष ने 632.5 स्कोर किया. साथ ही ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 631 और दिव्यांश सिंह पवार ने 629.6 स्कोर किया. इससे पहले दिव्यांश भी टोक्यो ओलंपिक में भारत का नेतृत्व कर चुके है. स्वर्ण पदक के साथ ही तीनों व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. फाइनल में रुद्राक्ष तीसरे ऐश्वर्य पांचवें और दिव्यांश 8वें नंबर पर है. फाइनल में जब तीनों खिलाड़ी उतरेंगे तो इनकी निगाहें फाइनल को जीतने की होगी.
इससे पहले रविवार को भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता जबकि नौकायन में भी दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिताओं के पहले दिन कुल पांच पदक जीतने में सफल रहा.
एशियाई खेल में अन्य प्रतियोगिता की बात करे तो, आज सोमवार को महिला क्रिकेट में भी स्वर्ण पदक का निर्णय होगा. क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल मुकाबला श्रीलंका से होना है. वहीं, इसके अलावा भारतीय एथलीट आज टेनिस और वुशु में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. निशानेबाजी में भी और पदक आने की उम्मीदें हैं क्योंकि अलग-अलग श्रेणियों में कई भारतीय निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में दिखेंगे.