ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम शूटिंग में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारत ने एशियाई खेल 2023 के दूसरे दिन गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. यह गोल्ड मेडल दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने 1893.7 पॉइंट स्कोर के साथ दिलाया. साथ ही भारत ने निशानेबाजी में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है.

10 मीटर एयर राइफल में भारत ने जीता गोल्ड
गोल्ड जीतने वाली टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 9:48 AM IST

हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में चल रहे 23वें एशियाई खेलों में भारत के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. भारत ने एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीता है. रविवार से शुरू हुए एशियाई खेलों के पहले दिन भारत ने पांच पदक जीते थे, लेकिन स्वर्ण पदक हासिल नहीं किया था. आज सोमवार को 10 मीटर राइफल प्रतियोगिता में भारत को भारत को पहला स्वर्ण पदक मिला है. एशियाई खेल 2023 में दिव्यांश सिंह पंवार,ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, की तिकड़ी की बदौलत पहला गोल्ड मेडल देश को मिला है.

निशानेबाजों की इस तिकड़ी ने मैच में 1893.7 स्कोर कर गोल्ड मेडल दिलाया. इस स्कोर के बनते ही भारत ने चीन के रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है पिछले महीने ही चीन ने बाकू में 1893.3 के स्कोर के साथ रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन इस भारतीय तिकड़ी ने 1893.7 अंको के साथ चीन के रिकॉर्ड को तोडकर नया रिकॉर्ड भारत के नाम किया है. इस प्रतियोगिता में चीन ने ब्रॉन्ज और साउथ कोरिया ने सिल्वर मेडल जीता.

इस मैच में सबसे ज्यादा स्कोर रुद्राक्ष पाटिल ने किया जो वर्ल्ड चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता है और पेरिस ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. 19 वर्षीय रुद्राक्ष ने 632.5 स्कोर किया. साथ ही ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 631 और दिव्यांश सिंह पवार ने 629.6 स्कोर किया. इससे पहले दिव्यांश भी टोक्यो ओलंपिक में भारत का नेतृत्व कर चुके है. स्वर्ण पदक के साथ ही तीनों व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. फाइनल में रुद्राक्ष तीसरे ऐश्वर्य पांचवें और दिव्यांश 8वें नंबर पर है. फाइनल में जब तीनों खिलाड़ी उतरेंगे तो इनकी निगाहें फाइनल को जीतने की होगी.

इससे पहले रविवार को भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता जबकि नौकायन में भी दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिताओं के पहले दिन कुल पांच पदक जीतने में सफल रहा.

एशियाई खेल में अन्य प्रतियोगिता की बात करे तो, आज सोमवार को महिला क्रिकेट में भी स्वर्ण पदक का निर्णय होगा. क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल मुकाबला श्रीलंका से होना है. वहीं, इसके अलावा भारतीय एथलीट आज टेनिस और वुशु में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. निशानेबाजी में भी और पदक आने की उम्मीदें हैं क्योंकि अलग-अलग श्रेणियों में कई भारतीय निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें : Asian Games: शूटिंग और रोइंग में भारत के खिलाड़ियों ने मारी बाजी, जानें जीते कितने मेडल

हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में चल रहे 23वें एशियाई खेलों में भारत के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. भारत ने एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीता है. रविवार से शुरू हुए एशियाई खेलों के पहले दिन भारत ने पांच पदक जीते थे, लेकिन स्वर्ण पदक हासिल नहीं किया था. आज सोमवार को 10 मीटर राइफल प्रतियोगिता में भारत को भारत को पहला स्वर्ण पदक मिला है. एशियाई खेल 2023 में दिव्यांश सिंह पंवार,ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, की तिकड़ी की बदौलत पहला गोल्ड मेडल देश को मिला है.

निशानेबाजों की इस तिकड़ी ने मैच में 1893.7 स्कोर कर गोल्ड मेडल दिलाया. इस स्कोर के बनते ही भारत ने चीन के रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है पिछले महीने ही चीन ने बाकू में 1893.3 के स्कोर के साथ रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन इस भारतीय तिकड़ी ने 1893.7 अंको के साथ चीन के रिकॉर्ड को तोडकर नया रिकॉर्ड भारत के नाम किया है. इस प्रतियोगिता में चीन ने ब्रॉन्ज और साउथ कोरिया ने सिल्वर मेडल जीता.

इस मैच में सबसे ज्यादा स्कोर रुद्राक्ष पाटिल ने किया जो वर्ल्ड चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता है और पेरिस ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. 19 वर्षीय रुद्राक्ष ने 632.5 स्कोर किया. साथ ही ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 631 और दिव्यांश सिंह पवार ने 629.6 स्कोर किया. इससे पहले दिव्यांश भी टोक्यो ओलंपिक में भारत का नेतृत्व कर चुके है. स्वर्ण पदक के साथ ही तीनों व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. फाइनल में रुद्राक्ष तीसरे ऐश्वर्य पांचवें और दिव्यांश 8वें नंबर पर है. फाइनल में जब तीनों खिलाड़ी उतरेंगे तो इनकी निगाहें फाइनल को जीतने की होगी.

इससे पहले रविवार को भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता जबकि नौकायन में भी दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिताओं के पहले दिन कुल पांच पदक जीतने में सफल रहा.

एशियाई खेल में अन्य प्रतियोगिता की बात करे तो, आज सोमवार को महिला क्रिकेट में भी स्वर्ण पदक का निर्णय होगा. क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल मुकाबला श्रीलंका से होना है. वहीं, इसके अलावा भारतीय एथलीट आज टेनिस और वुशु में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. निशानेबाजी में भी और पदक आने की उम्मीदें हैं क्योंकि अलग-अलग श्रेणियों में कई भारतीय निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें : Asian Games: शूटिंग और रोइंग में भारत के खिलाड़ियों ने मारी बाजी, जानें जीते कितने मेडल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.