ETV Bharat / sports

बेशर्मी की हद! इस पाकिस्तानी खिलीड़ी ने जिम्मेदारी लेने की जगह फैंस को दी मानसिकता बदलने की दी सलाह - बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है. वो सेमीफाइनल में जगह तक नहीं बना पाई है. अब विश्व कप 2023 से जाते-जाते टीम के उपकप्तान शादाब खान ने एक बड़ी बात कही है. उन्होंने लोगों को मानसिकता बदलने के लिए कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 2:14 PM IST

कोलकाता: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गई है. पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई और अपने अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड के हाथों 93 रनों से हारकर लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है. विश्व कप 2023 में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी दिग्गज और फैंस बाबर आजम को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. फैन्स उनसे कप्तानी छोड़ने के लिए बोल रहे हैं. अब इस पूरे मामले में उपकप्तान शादाब खान ने एंट्री मारी है. उन्होंने लोगों को मानसिकता बदलने की सलाह दे दी.

शादाब ने की लोगों से मानसिकता बदलने की अपील

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शादाब खान ने कहा कि, 'यह सांस्कृतिक भिन्नता को दर्शाता है. जब हम जीत दर्ज करते हैं तो कप्तान को उसका श्रेय दिया जाता है और जब हमें हार का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए भी कप्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है. इस मानसिकता में बदलाव होना चाहिए'.

शादाब ने आगे कहा कि, 'मैं खुद अपने प्रदर्शन से निराश हूं. एक गेंदबाज के रूप में मैं अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया. आप हमेशा टूर्नामेंट जीतने का प्रयास करते हैं. इस बार ऐसा नहीं हो पाया. हम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए. कोच, खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ के सदस्य सभी निराश हैं'.

पाकिस्तान और बाबर का लचर प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम विश्व कप में जीत तो नहीं पाई लेकिन लोगों से अपनी मानसिकता में बदलाव करने की अलीप कर रही है. टीम इस खबर प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने क वजह अक्सर बहाने-बाजी करती हुई देखी गई है. पाकिस्तान ने इस विश्व कप में 9 मैच खेले जिसमें से उसे 4 मैच में जीत मिली जबिक 5 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने 8 अंकों पर अपना सफर खत्म किया और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम विश्व कप शुरू होने से पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज थे लेकिन वो इस विश्व कप के 9 मैचो में वो केवल 4 अर्धशतकों के साथ 320 रन बना पाए. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 77 रन रहा है. वो अनपे नाम के अनुरुप भी प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में शादाब उनका बचाव करते हुए नजर आए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर बी पढ़ें : केएल राहुल ने इन बॉलर्स को लेकर बोली बड़ी बात, कहा-नेट्स में घातक हो जाते हैं ये गेंदबाज

कोलकाता: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गई है. पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई और अपने अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड के हाथों 93 रनों से हारकर लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है. विश्व कप 2023 में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी दिग्गज और फैंस बाबर आजम को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. फैन्स उनसे कप्तानी छोड़ने के लिए बोल रहे हैं. अब इस पूरे मामले में उपकप्तान शादाब खान ने एंट्री मारी है. उन्होंने लोगों को मानसिकता बदलने की सलाह दे दी.

शादाब ने की लोगों से मानसिकता बदलने की अपील

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शादाब खान ने कहा कि, 'यह सांस्कृतिक भिन्नता को दर्शाता है. जब हम जीत दर्ज करते हैं तो कप्तान को उसका श्रेय दिया जाता है और जब हमें हार का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए भी कप्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है. इस मानसिकता में बदलाव होना चाहिए'.

शादाब ने आगे कहा कि, 'मैं खुद अपने प्रदर्शन से निराश हूं. एक गेंदबाज के रूप में मैं अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया. आप हमेशा टूर्नामेंट जीतने का प्रयास करते हैं. इस बार ऐसा नहीं हो पाया. हम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए. कोच, खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ के सदस्य सभी निराश हैं'.

पाकिस्तान और बाबर का लचर प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम विश्व कप में जीत तो नहीं पाई लेकिन लोगों से अपनी मानसिकता में बदलाव करने की अलीप कर रही है. टीम इस खबर प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने क वजह अक्सर बहाने-बाजी करती हुई देखी गई है. पाकिस्तान ने इस विश्व कप में 9 मैच खेले जिसमें से उसे 4 मैच में जीत मिली जबिक 5 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने 8 अंकों पर अपना सफर खत्म किया और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम विश्व कप शुरू होने से पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज थे लेकिन वो इस विश्व कप के 9 मैचो में वो केवल 4 अर्धशतकों के साथ 320 रन बना पाए. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 77 रन रहा है. वो अनपे नाम के अनुरुप भी प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में शादाब उनका बचाव करते हुए नजर आए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर बी पढ़ें : केएल राहुल ने इन बॉलर्स को लेकर बोली बड़ी बात, कहा-नेट्स में घातक हो जाते हैं ये गेंदबाज
Last Updated : Nov 12, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.