नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टीम के अभ्यास करते हुए की तस्वीरें शेयर की हैं. रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखे. वहीं, कुलदीप यादव और जयदेव उनादकट भी गेंदबाजी का अभ्यास करते नजर आए.
-
Preps in full swing 👌 👌 #TeamIndia hit the ground running for the #INDvAUS Test series opener in Nagpur 👍 👍 pic.twitter.com/LwJUGZ5hPp
— BCCI (@BCCI) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Preps in full swing 👌 👌 #TeamIndia hit the ground running for the #INDvAUS Test series opener in Nagpur 👍 👍 pic.twitter.com/LwJUGZ5hPp
— BCCI (@BCCI) February 5, 2023Preps in full swing 👌 👌 #TeamIndia hit the ground running for the #INDvAUS Test series opener in Nagpur 👍 👍 pic.twitter.com/LwJUGZ5hPp
— BCCI (@BCCI) February 5, 2023
ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs Aus) वर्तमान में आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में क्रमशः नंबर एक और दो पर हैं. भारत ने पिछली तीन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) 2017, 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 सीरीज हो चुकी हैं जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 9 और ऑस्ट्रेलिया ने पांच सीरीज में जीत हासिल की है. दोनों के बीच एक सीरीज ड्रॉ रही है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल
पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर
दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
इसे भी पढ़ें- Delhi Court Order : शिखर धवन की पत्नी को आदेश, बदनामी वाले बयान से बचें
ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, लांस मोरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर.