ETV Bharat / sports

IPL Auction 2022: ह्यूज की जगह अब कमेंटेटर चारू शर्मा करवा रहे आईपीएल की नीलामी - IPL 2022

एडमस पहली बार साल 2019 में आईपीएल नीलामी के लिए आए थे. उन्होंने वेल्स के रिचर्ड मैडली की जगह ली थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पिछले हफ्ते बताया था कि एडमस एक बार फिर से नीलामीकर्ता के रूप में वापसी कर रहे हैं.

IPL Auction 2022  hugh edmeades  मेगा ऑक्शन  ह्यू एडमस आईपीएल 2022  कौन हैं ह्यू एड्मीड्स  Who is Hugh Edmids  IPL 2022  mega auction
IPL Auction 2022
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 3:44 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में बेंगलुरु में 12 फरवरी को शुरू हुई. नीलामी के दौरान एक बड़ी घटना सामने हुई. नीलामीकर्ता ब्रिटेन के ह्यूग एडमस बेहोश होकर मंच से गिर गए. उस समय वे श्रीलंका वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे. हसरंगा की बोली 10.75 करोड़ रुपए तक पहुंची थी. वहीं नीलामी को लेकर ये खबर आ रही है कि बचे हुए आज के पहले दिन के लिए IPL ने चारु शर्मा को ऑक्शन की जिम्मेदारी दी है.

बता दें, एडमस पहली बार साल 2019 में आईपीएल नीलामी के लिए आए थे. उन्होंने वेल्स के रिचर्ड मैडली की जगह ली थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पिछले हफ्ते बताया था कि एडमस एक बार फिर से नीलामीकर्ता के रूप में वापसी कर रहे हैं.

  • Update from ground zero! Hugh Edmeades the auctioneer is fine but a bit shaken! Was a physical fall no internal issues with him #CricbuzzLive

    — Gautam Bhimani (@gbhimani) February 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अरुण धूमल ने कहा था कि एडमस ने नीलामीकर्ता के रूप में बेहतरीन काम किया है. वे पहली बार मेगा ऑक्शन में बोली लगाने के लिए आए हैं. उनसे पहले रिचर्ज मैडली नीलामी का काम संभालते थे. जब उन्हें साल 2019 में आईपीएल ने इस काम के लिए नहीं बुलाया था तो उन्होंने निराशा जाहिर की थी.

  • Sports presenter Charu Sharma to conduct remainder of IPL auction as Hugh Edmeades gets medical attention after sudden collapse: BCCI source

    — Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं ह्यू एड्मीड्स

36 साल के करियर में एडमस 2700 से ज्यादा नीलामी का हिस्सा रहे हैं. वह पेंटिंग, पुरानी कारें, चैरिटी की नीलामी के लिए वे मशहूर हैं. आईपीएल में भी वह पिछले तीन सीजन से शामिल हो रहे हैं. एडमस ने पिछली तीन नीलामी में सराहनीय काम किया है और वह अपनी पहली बार मेगा ऑक्शन में नीलामी करा रहे हैं.

हैदराबाद: आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में बेंगलुरु में 12 फरवरी को शुरू हुई. नीलामी के दौरान एक बड़ी घटना सामने हुई. नीलामीकर्ता ब्रिटेन के ह्यूग एडमस बेहोश होकर मंच से गिर गए. उस समय वे श्रीलंका वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे. हसरंगा की बोली 10.75 करोड़ रुपए तक पहुंची थी. वहीं नीलामी को लेकर ये खबर आ रही है कि बचे हुए आज के पहले दिन के लिए IPL ने चारु शर्मा को ऑक्शन की जिम्मेदारी दी है.

बता दें, एडमस पहली बार साल 2019 में आईपीएल नीलामी के लिए आए थे. उन्होंने वेल्स के रिचर्ड मैडली की जगह ली थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पिछले हफ्ते बताया था कि एडमस एक बार फिर से नीलामीकर्ता के रूप में वापसी कर रहे हैं.

  • Update from ground zero! Hugh Edmeades the auctioneer is fine but a bit shaken! Was a physical fall no internal issues with him #CricbuzzLive

    — Gautam Bhimani (@gbhimani) February 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अरुण धूमल ने कहा था कि एडमस ने नीलामीकर्ता के रूप में बेहतरीन काम किया है. वे पहली बार मेगा ऑक्शन में बोली लगाने के लिए आए हैं. उनसे पहले रिचर्ज मैडली नीलामी का काम संभालते थे. जब उन्हें साल 2019 में आईपीएल ने इस काम के लिए नहीं बुलाया था तो उन्होंने निराशा जाहिर की थी.

  • Sports presenter Charu Sharma to conduct remainder of IPL auction as Hugh Edmeades gets medical attention after sudden collapse: BCCI source

    — Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं ह्यू एड्मीड्स

36 साल के करियर में एडमस 2700 से ज्यादा नीलामी का हिस्सा रहे हैं. वह पेंटिंग, पुरानी कारें, चैरिटी की नीलामी के लिए वे मशहूर हैं. आईपीएल में भी वह पिछले तीन सीजन से शामिल हो रहे हैं. एडमस ने पिछली तीन नीलामी में सराहनीय काम किया है और वह अपनी पहली बार मेगा ऑक्शन में नीलामी करा रहे हैं.

Last Updated : Feb 12, 2022, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.