ETV Bharat / sports

श्रीलंका से हारकर बाहर होने की कगार पर भारत - match report asia cup 2022

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाया और श्रीलंका को 174 रन का लक्ष्य दिया. श्रीलंका ने 174 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

श्रीलंका से हारकर बाहर होने की कगार पर भारत
श्रीलंका से हारकर बाहर होने की कगार पर भारत
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 6:27 AM IST

दुबई: पिछले चैम्पियन भारत को एशिया कप सुपर फोर चरण के बेहद महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने मंगलवार को छह विकेट से हराकर बाहर होने की कगार पर धकेल दिया. अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिये दूसरी टीमों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद में 72 रन की पारी बेकार गई. श्रीलंका ने 174 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिये थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन देकर मैच भारत की जद से बाहर ही कर दिया.

पाकिस्तान अगर बुधवार को अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा. श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (37 गेंद में 57 रन) और पाथुम निसांका (37 गेंद में 52 रन) ने शानदार शुरूआत दिलाई और तेजी से 91 रन जोड़े. श्रीलंका के पचास रन छठे ओवर में ही बन गए जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बन गया. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हालांकि 12वें ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की रनगति पर अंकुश लगाने की कोशिश की. रविचंद्रन अश्विन ने धनुष्का गुणतिलका (1) को पवेलियन भेजा. श्रीलंका का स्कोर 14वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था.

भारत फाइनल में पहुंच सकता है यदि

  • भारत अपने आखिरी सुपर-4 मैच में अफगानिस्तान को हराए.
  • श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराए.
  • अफगानिस्तान की टीम भी पाकिस्तान को हराए.
  • ये सब होने के बाद श्रीलंका 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर रहेगी. भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दो-दो पॉइंट्स होंगे. इन तीनों टीमों में भारत का नेट रन रेट सबसे अच्छा होना जरूरी.

अगले ओवर में चहल ने मेंडिस को पगबाधा आउट किया. इसके बाद हालांकि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 33) और भानुका राजपक्षा (नाबाद 25) ने पांचवें विकेट के लिये 64 रन की अटूट साझेदारी करके मैच जिताया. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 41 गेंद पर 72 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने आठ विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया. शुरूआती दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेली और पांच चौके तथा चार छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 34 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े.

पढ़ें: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह, इस खिलाड़ी का है दावा

रोहित के आउट होने के बाद हालांकि भारतीय बल्लेबाज 63 रन ही बना पाये । एक समय भारत का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था जब रोहित आउट हुए. श्रीलंका की शुरूआत बहुत अच्छी रही जिसने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (छह) और तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली (0) को सस्ते में आउट किया. भारत का स्कोर तीसरे ओवर में दो विकेट पर 13 रन था. दूसरे ओवर में एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ने के बाद राहुल आफ स्पिनर महीष तीक्षणा की गेंद पर पगबाधा हो गए. राहुल ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा.

उसके बाद आये स्टार बल्लेबाज कोहली चार गेंदों में खाता भी नहीं खोल सके और बायें हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. रोहित ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा और चमिका करूणारत्ने को मिडआन पर चौका जड़ा. तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो को रोहित ने एक छक्का और चौका जड़कर पांचवें ओवर में 14 रन निकाले. इसके अगले ओवर में तीक्षणा को चौका जड़कर पावरप्ले के छह ओवरों के बाद स्कोर 44 रन तक ले गए. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और करूणारत्ने ने कुछ किफायती ओवर डाले जिससे रोहित और सूर्य रन नहीं बना पा रहे थे.

पढ़ें: सुरेश रैना का ऐसा था शानदार रिकॉर्ड, कई बार दिलायी है भारतीय टीम को जीत

इस बीच रोहित को 40 के निजी स्कोर पर हसरंगा की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में जीवनदान मिला. सूर्य ने 12 गेंद खेलने के बाद पहला चौका जड़ा. उन्होंने मधुशंका को छक्का भी लगाया जबकि रोहित ने हसरंगा को छक्का जड़ने के बाद एक चौका और एक छक्का फिर लगाया. करूणारत्ने ने अगले ओवर में रोहित को आउट किया. हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत 17 . 17 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक हुड्डा भी तीन ही रन बना सके.

रोहित ने कहा, हम 10-15 रन पीछे रह गए, बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा : रोहित ने मैच के बाद कहा कि हमें 10-15 रन और बनाने चाहिये थे. बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा और शॉट्स चयन में सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि यह टीम लंबे समय से अच्छा खेल रही थी. इस तरह की हार से एक टीम के रूप में सीखने को मिलेगा. उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह की शुरूआत श्रीलंका ने की थी. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. स्पिनरों ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका ने दबाव का बखूबी सामना किया.

श्रीलंका के कप्तान और 'प्लेयर आफ द मैच' दासुन शनाका ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास जबर्दस्त है. दिलशान और तीक्षणा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पहले मैच के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर खेला. उन्होंने कहा कि पाथुम और कुसल ने टीम को अच्छी शुरूआत की जिसे मैने और राजपक्षा ने आगे बढाया.

दुबई: पिछले चैम्पियन भारत को एशिया कप सुपर फोर चरण के बेहद महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने मंगलवार को छह विकेट से हराकर बाहर होने की कगार पर धकेल दिया. अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिये दूसरी टीमों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद में 72 रन की पारी बेकार गई. श्रीलंका ने 174 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिये थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन देकर मैच भारत की जद से बाहर ही कर दिया.

पाकिस्तान अगर बुधवार को अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा. श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (37 गेंद में 57 रन) और पाथुम निसांका (37 गेंद में 52 रन) ने शानदार शुरूआत दिलाई और तेजी से 91 रन जोड़े. श्रीलंका के पचास रन छठे ओवर में ही बन गए जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बन गया. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हालांकि 12वें ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की रनगति पर अंकुश लगाने की कोशिश की. रविचंद्रन अश्विन ने धनुष्का गुणतिलका (1) को पवेलियन भेजा. श्रीलंका का स्कोर 14वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था.

भारत फाइनल में पहुंच सकता है यदि

  • भारत अपने आखिरी सुपर-4 मैच में अफगानिस्तान को हराए.
  • श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराए.
  • अफगानिस्तान की टीम भी पाकिस्तान को हराए.
  • ये सब होने के बाद श्रीलंका 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर रहेगी. भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दो-दो पॉइंट्स होंगे. इन तीनों टीमों में भारत का नेट रन रेट सबसे अच्छा होना जरूरी.

अगले ओवर में चहल ने मेंडिस को पगबाधा आउट किया. इसके बाद हालांकि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 33) और भानुका राजपक्षा (नाबाद 25) ने पांचवें विकेट के लिये 64 रन की अटूट साझेदारी करके मैच जिताया. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 41 गेंद पर 72 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने आठ विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया. शुरूआती दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेली और पांच चौके तथा चार छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 34 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े.

पढ़ें: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह, इस खिलाड़ी का है दावा

रोहित के आउट होने के बाद हालांकि भारतीय बल्लेबाज 63 रन ही बना पाये । एक समय भारत का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था जब रोहित आउट हुए. श्रीलंका की शुरूआत बहुत अच्छी रही जिसने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (छह) और तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली (0) को सस्ते में आउट किया. भारत का स्कोर तीसरे ओवर में दो विकेट पर 13 रन था. दूसरे ओवर में एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ने के बाद राहुल आफ स्पिनर महीष तीक्षणा की गेंद पर पगबाधा हो गए. राहुल ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा.

उसके बाद आये स्टार बल्लेबाज कोहली चार गेंदों में खाता भी नहीं खोल सके और बायें हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. रोहित ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा और चमिका करूणारत्ने को मिडआन पर चौका जड़ा. तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो को रोहित ने एक छक्का और चौका जड़कर पांचवें ओवर में 14 रन निकाले. इसके अगले ओवर में तीक्षणा को चौका जड़कर पावरप्ले के छह ओवरों के बाद स्कोर 44 रन तक ले गए. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और करूणारत्ने ने कुछ किफायती ओवर डाले जिससे रोहित और सूर्य रन नहीं बना पा रहे थे.

पढ़ें: सुरेश रैना का ऐसा था शानदार रिकॉर्ड, कई बार दिलायी है भारतीय टीम को जीत

इस बीच रोहित को 40 के निजी स्कोर पर हसरंगा की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में जीवनदान मिला. सूर्य ने 12 गेंद खेलने के बाद पहला चौका जड़ा. उन्होंने मधुशंका को छक्का भी लगाया जबकि रोहित ने हसरंगा को छक्का जड़ने के बाद एक चौका और एक छक्का फिर लगाया. करूणारत्ने ने अगले ओवर में रोहित को आउट किया. हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत 17 . 17 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक हुड्डा भी तीन ही रन बना सके.

रोहित ने कहा, हम 10-15 रन पीछे रह गए, बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा : रोहित ने मैच के बाद कहा कि हमें 10-15 रन और बनाने चाहिये थे. बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा और शॉट्स चयन में सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि यह टीम लंबे समय से अच्छा खेल रही थी. इस तरह की हार से एक टीम के रूप में सीखने को मिलेगा. उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह की शुरूआत श्रीलंका ने की थी. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. स्पिनरों ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका ने दबाव का बखूबी सामना किया.

श्रीलंका के कप्तान और 'प्लेयर आफ द मैच' दासुन शनाका ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास जबर्दस्त है. दिलशान और तीक्षणा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पहले मैच के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर खेला. उन्होंने कहा कि पाथुम और कुसल ने टीम को अच्छी शुरूआत की जिसे मैने और राजपक्षा ने आगे बढाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.