ETV Bharat / sitara

सैम डिसूजा ने खोली आर्यन खान मामले की पूरी पोल, ये है असली मास्टरमाइंड! - गौरी खान

क्रूज ड्रग्स केस में नया खुलासा हुआ है. सैम डिसूजा ने इस केस 25 करोड़ रुपये की डील का खुलासा किया है और साथ ही बताया है कि गिरफ्तारी के दौरान आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी.

क्रूज ड्रग्स केस
क्रूज ड्रग्स केस
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 4:42 PM IST

मुंबई : क्रूज ड्रग्स में रिश्वत लेने से जुड़े आरोप के संबंध में सैम डिसूजा ने सोमवार को दावा किया कि नारको कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के स्वतंत्र गवाह के.पी. गोसावी ने उसे बताया था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स नहीं पाया गया था. डिसूजा का नाम भी भुगतान के आरोपों के सिलसिले में सामने आया था.

डिसूजा ने यह भी दावा किया कि एनसीबी अधिकारी भ्रष्ट नहीं हैं, क्योंकि गोसावी और स्वतंत्र चश्मदीद प्रभाकर सैल आपस में एक दूसरे से बात करते थे और उन्होंने अपने मोबाइल फोन में एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े का नंबर रखा था, ताकि ऐसा लगे कि वह उनके संपर्क में हैं.

पिछले महीने सैल ने दावा किया था कि उसने गोसावी को यह कहते सुना कि वह किसी सैम डिसूजा से 25 करोड़ रुपये की डील के बारे में बात कर रहा था. सैल ने दावा किया था गोसावी, डिसूजा से मादक पदार्थ के मामले में बात कर रहा था और आठ करोड़ रुपये एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे.

डिसूजा ने कहा, 'तीन अक्टूबर को तड़के, मुझे पता चला कि जिसे गिरफ्तार किया गया है वह आर्यन खान है. उस समय आर्यन ने गोसावी से कहा कि वह अपनी मैनेजर पूजा ददलानी से बात करना चाहता है. गोसावी ने आर्यन का संदेश पहुंचा दिया. उस समय गोसावी ने मुझे बताया कि आर्यन खान निर्दोष है और उसके पास कोई ड्रग्स नहीं मिला है. उसने कहा कि हम उसकी मदद कर सकते हैं.'

ये भी पढे़ं : बर्थडे पर शाहरुख खान के नाम से जगमगाया बुर्ज खलीफा, वीडियों में देखें नजारा

(भाषा)

मुंबई : क्रूज ड्रग्स में रिश्वत लेने से जुड़े आरोप के संबंध में सैम डिसूजा ने सोमवार को दावा किया कि नारको कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के स्वतंत्र गवाह के.पी. गोसावी ने उसे बताया था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स नहीं पाया गया था. डिसूजा का नाम भी भुगतान के आरोपों के सिलसिले में सामने आया था.

डिसूजा ने यह भी दावा किया कि एनसीबी अधिकारी भ्रष्ट नहीं हैं, क्योंकि गोसावी और स्वतंत्र चश्मदीद प्रभाकर सैल आपस में एक दूसरे से बात करते थे और उन्होंने अपने मोबाइल फोन में एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े का नंबर रखा था, ताकि ऐसा लगे कि वह उनके संपर्क में हैं.

पिछले महीने सैल ने दावा किया था कि उसने गोसावी को यह कहते सुना कि वह किसी सैम डिसूजा से 25 करोड़ रुपये की डील के बारे में बात कर रहा था. सैल ने दावा किया था गोसावी, डिसूजा से मादक पदार्थ के मामले में बात कर रहा था और आठ करोड़ रुपये एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे.

डिसूजा ने कहा, 'तीन अक्टूबर को तड़के, मुझे पता चला कि जिसे गिरफ्तार किया गया है वह आर्यन खान है. उस समय आर्यन ने गोसावी से कहा कि वह अपनी मैनेजर पूजा ददलानी से बात करना चाहता है. गोसावी ने आर्यन का संदेश पहुंचा दिया. उस समय गोसावी ने मुझे बताया कि आर्यन खान निर्दोष है और उसके पास कोई ड्रग्स नहीं मिला है. उसने कहा कि हम उसकी मदद कर सकते हैं.'

ये भी पढे़ं : बर्थडे पर शाहरुख खान के नाम से जगमगाया बुर्ज खलीफा, वीडियों में देखें नजारा

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.