भोपाल। यूं तो रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते, भोपाल के रमेश कुमार महाजन को ही देख लीजिए... इन्होंने 15 हजार लोगों को खिलाने के लिए खिचड़ी बनवाई है. भोपाल के अवधपुरी में खिचड़ी बनाकर श्रद्धालुओं को बांटने का हिमाचल मंडी का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया. आधारशिला स्थित सांईमंदिर के व्यवस्थापक रमेश कुमार महाजन ने अपनी भेल में सेवा के 37 साल पूरे होने पर 3700kg खिचड़ी बनवाने का आयोजन किया. इसमें 400 किलो ग्राम सब्जी, 250 किलो ग्राम चावल और 60 किलो ग्राम दाल का इस्तेमाल किया गया है. इस खिचड़ी को बनाने के लिए 2 हजार किलो बजनी हांडी का इस्तेमाल किया गया. दावा किया गया है कि इतनी सामग्री से करीब 3700 किलो ग्राम खिचड़ी बनी. यह खिचड़ी इलाके के 15 हजार लोगों में वितरित की गई.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा नाम: रमेश कुमार ने बताया, सबसे ज्यादा खिचड़ी पकाने के रिकॉर्ड के बारे में जब पता लगाया तो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जनवरी 2020 में रिकॉर्ड बना था. इसमें 1995 किलो ग्राम खिचड़ी बनाई गई थी. इसलिए पिछले साल नवंबर में ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा दिया था आज ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया गया. इस आयोजन में वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम की ओर से लोग मौजूद नहीं थे. उन्होंने खुद ही वीडियो रिकॉर्डिंग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा किया है. महाजन बताते हैं कि वह इस रिकॉर्ड को क्लेम कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजेंगे.
खिचड़ी को लेकर कुछ आहम तथ्य
- अवधपुरी में बन रही 3700 किलोग्राम खिचड़ी
- 380 KG सब्जी, 250 KG चावल, 60 KG दाल का इस्तेमाल
- 3700 KG खिचड़ी बनाने में लगे 25 हलवाई.
- रिटायर्डमेंट की खुशी में बनी खिचड़ी
- 15 हजार लोगों का भंडारा
- 3700 KG खिचड़ी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना