ETV Bharat / jagte-raho

दो परिवारों में आपसी विवाद को लेकर चली गोली, दो लोग गंभीर घायल

अम्बाह थाना इलाके में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों ओर से फायरिंग होने लगी. जिसमें दो शख्स घायल हो गए.

shot-in-mutual-dispute-two-injured-after-being-shot
आपसी विवाद में चली गोली, गोली लगने से दो घायल
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 6:20 PM IST

मुरैना: अम्बाह थाना इलाके में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों ओर से फायरिंग होने लगी. इस घटना में दोनों पक्षों के एक-एक युवक को चोट आई हैं. पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घायलों कोअम्बाह पुलिस ने सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है.

घटना अम्बाह थाने के हाथीरती पुरा की है जहां दो परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी. जिसके बाद दोनों आमने-सामने आ गए और एक दूसरे से कहासुनी करने लगे. मामला इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. जवाब में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी गोली चला दी. जिसमें भी एक शख्स घायल हो गया.

दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने घायलों को मुरैना के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. अम्बाह पुलिस से मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मुरैना: अम्बाह थाना इलाके में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों ओर से फायरिंग होने लगी. इस घटना में दोनों पक्षों के एक-एक युवक को चोट आई हैं. पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घायलों कोअम्बाह पुलिस ने सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है.

घटना अम्बाह थाने के हाथीरती पुरा की है जहां दो परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी. जिसके बाद दोनों आमने-सामने आ गए और एक दूसरे से कहासुनी करने लगे. मामला इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. जवाब में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी गोली चला दी. जिसमें भी एक शख्स घायल हो गया.

दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने घायलों को मुरैना के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. अम्बाह पुलिस से मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.