ETV Bharat / jagte-raho

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया पर्दाफाश - कुकड़ेश्वर हत्याकांड खुलासा

नीमच में 27 जुलाई 2020 को कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के बच्चाखेड़ी गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसका खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी.

police revealed murder case
पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 2:16 PM IST

नीमच। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव बच्चा खेड़ी में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना 27 जुलाई रात 11:00 बजे की है, जब कुकड़ेश्वर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की हत्या धारदार हथियारों से कर दी गई है. इस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.

पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश

जानकारी के मुताबिक एक परिवार का मृतक दिलीप के परिवार से विवाद चल रहा था. इस पर पुलिस ने शंकरलाल ओढ़ और नेतालाल ओढ़ को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया था. लेकिन जब पुलिस ने मामले की विस्तार से तफ्तीश शुरु की तो उसके सामने चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. तफ्तीश में घटना स्थल से मिले तथ्यों, बयानों और मुखबिर की जानकारी ने हत्याकांड का रुख मृतक की पत्नी की ओर मोड़ दिया. मृतक के बच्चों के बयान और ज्योति की कॉल डिटेल ने पुलिस के शक को और पुख्ता कर दिया.

जानें मामला- पत्नी-बच्चों को बांधकर घर के बाहर युवक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सबूतों के आधार पर जब पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने सब सच-सच बताया. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले गोविंद ओड के साथ उसके पिछले तीन साल से अवैध संबंध हैं.

जिसकी भनक उसके पति दिलीप को भी लग गई थी. इस बात को लेकर दिलीप आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करता था. इसलिए उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी गोविंद के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की ठानी. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से घटना की रात सोते हुए दिलीप पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियारों को साफ करके छुपा दिया. साथ ही बच्चों को भी हिदायत दी कि वे इस बारे में किसी को कुछ न बताएं.

नीमच। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव बच्चा खेड़ी में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना 27 जुलाई रात 11:00 बजे की है, जब कुकड़ेश्वर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की हत्या धारदार हथियारों से कर दी गई है. इस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.

पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश

जानकारी के मुताबिक एक परिवार का मृतक दिलीप के परिवार से विवाद चल रहा था. इस पर पुलिस ने शंकरलाल ओढ़ और नेतालाल ओढ़ को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया था. लेकिन जब पुलिस ने मामले की विस्तार से तफ्तीश शुरु की तो उसके सामने चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. तफ्तीश में घटना स्थल से मिले तथ्यों, बयानों और मुखबिर की जानकारी ने हत्याकांड का रुख मृतक की पत्नी की ओर मोड़ दिया. मृतक के बच्चों के बयान और ज्योति की कॉल डिटेल ने पुलिस के शक को और पुख्ता कर दिया.

जानें मामला- पत्नी-बच्चों को बांधकर घर के बाहर युवक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सबूतों के आधार पर जब पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने सब सच-सच बताया. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले गोविंद ओड के साथ उसके पिछले तीन साल से अवैध संबंध हैं.

जिसकी भनक उसके पति दिलीप को भी लग गई थी. इस बात को लेकर दिलीप आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करता था. इसलिए उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी गोविंद के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की ठानी. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से घटना की रात सोते हुए दिलीप पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियारों को साफ करके छुपा दिया. साथ ही बच्चों को भी हिदायत दी कि वे इस बारे में किसी को कुछ न बताएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.