नीमच। मनासा थाना क्षेत्र के अल्हेड़ फंटे में दो आरोपियों को 20 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग 20 किलो अवैध डोडाचूरा लेकर जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. पुलिस ने दोनों के पास से तीन बैग में 20 किलो डोडाचूरा बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी बैग में डोडाचूरा भरकर बस का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- फिर मुश्किल में बीजेपी के 'बल्लामार' विधायक, आकाश विजयवर्गीय पर मामला दर्ज
पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपी डोडाचूरा कहां से लाए थे और कहां देने जा रहे थे, इस संबंध में पूछताछ जारी है. साथ ही पुलिस को और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.