ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक दंपति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पत्नी की लाश बेड पर पड़ी हुई थी, जबकि उसके पास ही पति फांसी पर लटका हुआ था. संभावना जताई जा रही है कि मृतक ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी पर झूल गया. लेकिन आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.
दरअसल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के हरदोल नगर में रहने वाले जितेंद्र रजक पेशे से ड्राई क्लीनिंग का काम करता है. जबकि उसकी पत्नी माधुरी घरेलू महिला है. दोनों में अच्छा सामंजस्य था. बुधवार को उन्हें ठीक-ठाक हालत में देखा गया था, लेकिन बाद में सुबह जब कमरा नहीं खुला तब पास में रहने वाली माधुरी की बहन ने उसे जगाने की कोशिश की. लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने अंदर जाकर देखा तो नाजार देखकर उनके होश उड़ गए. महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ था और उसके पास ही उसके पति जितेंद्र रजक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली.
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस शुरूआती जांच में आत्महत्या का मामला लेकर जांच में जुट गई है.