पेरिस : फ्रांस ने कहा है कि उसने सोमवार से काबुल से अपने सैन्य विमान के जरिये 570 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है,जिनमें कम से कम 407 अफगान नागरिक शामिल हैं.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि चौथा बचाव विमान शुक्रवार शाम पेरिस पहुंचा,जिसमें फ्रांस के चार और अफगानिस्तान के 99 नागरिक थे. इसमें से अधिकतर वे लोग हैं जिन्होंने फ्रांस की सरकार के साथ अथवा अफगानिस्तान में फ्रांस के समूह के साथ काम किया था.
मंत्रालय ने कहा कि राज्य सेवाएं और फ्रांस दूतावास जो काबुल हवाई अड्डे में स्थानांतरित हो गए हैं,वे जितनी जल्दी संभव हो सके नयी उड़ाने सुनिश्चित करने में लगे हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को कहा था कि फ्रांस उन अफगानों को अकेला नहीं छोड़ेगा जिन्होंने देश के लिए काम किया,साथ ही अफगानिस्तान पर तलिबान के कब्जे के बाद खतरे का सामना कर रहे पत्रकारों,कलाकारों,कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों की रक्षा करने की मांग करेगा.
(पीटीआई भाषा)