ETV Bharat / international

जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर अमेरिकी वायु सेना के पहले अश्वेत चीफ ऑफ स्टाफ - अश्वेत अधिकारी

अमेरिका में नस्लवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर देश की सैन्य सेवाओं में एक का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत अधिकारी बने हैं. बता दें अमेरिकी सीनेट ने जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर की वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ पद पर नियुक्ति की मंगलवार को सर्वसम्मति से पुष्टि कर दी.

senate-approves-charles-brown-jr-as-first-black-air-force-chief-in-usa
सौ. @SecAFOfficial
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:57 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर की वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ पद पर नियुक्ति की मंगलवार को सर्वसम्मति से पुष्टि कर दी, इसके साथ ही वह देश की सैन्य सेवाओं में एक का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत अधिकारी बन गए हैं.

उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने सीनेट में मतदान की अध्यक्षता की. ब्राउन के नाम पर शून्य के मुकाबले 98 मतों से पुष्टि की गई. पेंस ने इस क्षण को 'ऐतिहासिक' बताया.

यह मतदान ऐसे समय हुआ है, जब ट्रंप प्रशासन मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद उमड़े जनाक्रोश का सामना कर रहा है.

जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर हाल ही में अमेरिका प्रशांत वायु सेना के कमांडर रह चुके हैं. वह लड़ाकू पायलट हैं और उनके पास 2,900 घंटे से अधिक समय तक विमान उड़ाने का अनुभव है.

पढ़ें : ह्वाइट हाउस के पास विरोध प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन में कर्फ्यू

ब्राउन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अपने जीवन में नस्लीय भेदभाव से निबटने और श्वेतों के वर्चस्व वाले समाज में अपने लिए जगह बनाने के संघर्ष के बारे में बताया.

उन्होंने कहा, 'मैं वायु सेना में अपने करिअर के बारे में सोच रहा हूं, जहां अपने स्क्वाड्रन में मैं इकलौता अफ्रीकी अमेरिकी था या एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर कमरे में अकेला अफ्रीकी अमेरिकी था.' ब्राउन 1984 में वायु सेना में शामिल हुए थे.

वॉशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर की वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ पद पर नियुक्ति की मंगलवार को सर्वसम्मति से पुष्टि कर दी, इसके साथ ही वह देश की सैन्य सेवाओं में एक का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत अधिकारी बन गए हैं.

उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने सीनेट में मतदान की अध्यक्षता की. ब्राउन के नाम पर शून्य के मुकाबले 98 मतों से पुष्टि की गई. पेंस ने इस क्षण को 'ऐतिहासिक' बताया.

यह मतदान ऐसे समय हुआ है, जब ट्रंप प्रशासन मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद उमड़े जनाक्रोश का सामना कर रहा है.

जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर हाल ही में अमेरिका प्रशांत वायु सेना के कमांडर रह चुके हैं. वह लड़ाकू पायलट हैं और उनके पास 2,900 घंटे से अधिक समय तक विमान उड़ाने का अनुभव है.

पढ़ें : ह्वाइट हाउस के पास विरोध प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन में कर्फ्यू

ब्राउन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अपने जीवन में नस्लीय भेदभाव से निबटने और श्वेतों के वर्चस्व वाले समाज में अपने लिए जगह बनाने के संघर्ष के बारे में बताया.

उन्होंने कहा, 'मैं वायु सेना में अपने करिअर के बारे में सोच रहा हूं, जहां अपने स्क्वाड्रन में मैं इकलौता अफ्रीकी अमेरिकी था या एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर कमरे में अकेला अफ्रीकी अमेरिकी था.' ब्राउन 1984 में वायु सेना में शामिल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.