नरसिंहपुर। महिलाओं की चुनाव में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रशासन ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. प्रति वर्ष महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले कम रहता है. लिहाजा जिला प्रशासन यह अंतर खत्म करने के लिए महिला संसद का आयोजन कर रहा है, ताकि महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके.
जिले में कुल वोटरों की संख्या 7 लाख 91 हज़ार 644 है, जिनमें से 3 लाख 78 हजार 161 महिला वोटर्स हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में 65 फीसदी वोटिंग दर दर्ज की गई थी, जिसमें से 47 फीसदी महिलाओं ने वोट डाला था. इस बार जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक महिलाएं वोट देने के लिए अपने घरों से बाहर निकलें. महिला संसद के माध्यम से महिलाओं को वोटिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है.