ETV Bharat / crime

Chhindwara Crime News बेटे के हत्यारों को न्यायालय ने सुनाई सजा, फैसला सुनकर पिता ने कटवाए दाढ़ी बाल

अमरवाड़ा सत्र न्यायालय ने सुमरन डेहरिया के हत्या के मामले में आरोपी नीलेश को आजीवन सश्रम कारावास से दंडित किया. वहीं बेटे के हत्यारे को सजा मिलने के बाद पिता ने अपने बाल और दाढ़ी कटाकर कसम को तोड़ा. दो साल पहले कहासुनी के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से चिंटू उर्फ सुमरन की हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक के पिता ने कसम खाई थी कि जब तक उसके बेटे को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वो दाढ़ी बाल नहीं कटवाएगा. Chhindwara Crime News, on murderer punished by chhindwara court, mp man vow not cutting hair beard

Chhindwara Crime News
छिन्दवाड़ा क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:16 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से पिता का बेटे के लिए भीष्म प्रतिज्ञा का अनोखा मामला सामने आया है. जहां बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने की कसम खाने वाले पिता ने न्यायालय से हत्यारों को सजा मिलने के बाद, बाल और दाढ़ी कटाकर अपनी कसम तोड़ी. दरअसल मामले में मृतक चिंटू की हत्या के आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी को अपर सत्र न्यायालय अमरवाड़ा के अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश अजयनील करोठिया ने भादवि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन सश्रम कारावास एवं 5000 रुपए जुर्माने से दंडित किया है. (Chhindwara Crime News) (chhindwara boy father cuts hair beard) (on murderer punished by chhindwara court)

क्या था पूरा मामला: अपर लोक अभियोजक अखिल सोनी ने घटना के सम्बंध में बताया गया कि दिनांक 06/10/2020 को रात्रि लगभग 10:30 बजे से 11:00 बजे के बीच ग्राम सोनपुर जागीर में मृतक चिंटू उर्फ सुमरन डेहरिया अपने दोस्तों के साथ कोमल डेहरिया की चाय की दुकान पर मोबाइल में क्रिकेट मैच देख रहा था. उसी समय आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी उस दुकान के सामने से जा रहा था. दुकान के सामने से जाते जाते आरोपी नीलेश की चिंटू और उसके दोस्तों से कहा सुनी हो गई. जिसके बाद आरोपी नीलेश घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और चिंटू के सिर पर हमला कर दिया, जिससे मृतक चिंटू खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया. आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी कुल्हाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया. चिंटू को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु की पुष्टि की. (mp man vow not cutting hair beard)

3 साल बाद रेप पीड़िता को न्याय, आरोपी को आजीवन कारावास

पिता ने खाई कसम: बेटे चिंटू की हत्या के दिन से ही मृतक के पिता झिन्नू डेहरिया सदमे का शिकार हो गए. बाद में हालात से जूझते हुए उन्होने कसम खाई कि जब तक आरोपी निलेश उर्फ दस्सी को सजा नहीं मिल जाती, वह स्वयं के बाल और दाढ़ी नहीं बनाएंगे. मामले का निर्णय आने के बाद मृतक के पिता ने कहा कि 'मेरा बेटा तो वापस नहीं आ सकता, लेकिन हमे न्यायालय पर पूरा भरोसा शुरू से ही था, मेरे बेटे के हत्यारे को सजा देकर न्यायालय ने सच्चा न्याय किया है. हम न्यायालय का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं. मामले में ग्राम सोनपुर जागीर थाना अमरवाड़ा निवासी आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी पिता सलमू डेहरिया उम्र 36 वर्ष को अपराध क्रमांक 664/2020, सत्र प्रकरण क्रमांक 29/2020, भादवि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. (mp man vow not cutting hair beard) (Chhindwara Crime News) (chhindwara boy father cuts hair beard) (on murderer punished by chhindwara court)

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से पिता का बेटे के लिए भीष्म प्रतिज्ञा का अनोखा मामला सामने आया है. जहां बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने की कसम खाने वाले पिता ने न्यायालय से हत्यारों को सजा मिलने के बाद, बाल और दाढ़ी कटाकर अपनी कसम तोड़ी. दरअसल मामले में मृतक चिंटू की हत्या के आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी को अपर सत्र न्यायालय अमरवाड़ा के अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश अजयनील करोठिया ने भादवि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन सश्रम कारावास एवं 5000 रुपए जुर्माने से दंडित किया है. (Chhindwara Crime News) (chhindwara boy father cuts hair beard) (on murderer punished by chhindwara court)

क्या था पूरा मामला: अपर लोक अभियोजक अखिल सोनी ने घटना के सम्बंध में बताया गया कि दिनांक 06/10/2020 को रात्रि लगभग 10:30 बजे से 11:00 बजे के बीच ग्राम सोनपुर जागीर में मृतक चिंटू उर्फ सुमरन डेहरिया अपने दोस्तों के साथ कोमल डेहरिया की चाय की दुकान पर मोबाइल में क्रिकेट मैच देख रहा था. उसी समय आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी उस दुकान के सामने से जा रहा था. दुकान के सामने से जाते जाते आरोपी नीलेश की चिंटू और उसके दोस्तों से कहा सुनी हो गई. जिसके बाद आरोपी नीलेश घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और चिंटू के सिर पर हमला कर दिया, जिससे मृतक चिंटू खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया. आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी कुल्हाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया. चिंटू को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु की पुष्टि की. (mp man vow not cutting hair beard)

3 साल बाद रेप पीड़िता को न्याय, आरोपी को आजीवन कारावास

पिता ने खाई कसम: बेटे चिंटू की हत्या के दिन से ही मृतक के पिता झिन्नू डेहरिया सदमे का शिकार हो गए. बाद में हालात से जूझते हुए उन्होने कसम खाई कि जब तक आरोपी निलेश उर्फ दस्सी को सजा नहीं मिल जाती, वह स्वयं के बाल और दाढ़ी नहीं बनाएंगे. मामले का निर्णय आने के बाद मृतक के पिता ने कहा कि 'मेरा बेटा तो वापस नहीं आ सकता, लेकिन हमे न्यायालय पर पूरा भरोसा शुरू से ही था, मेरे बेटे के हत्यारे को सजा देकर न्यायालय ने सच्चा न्याय किया है. हम न्यायालय का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं. मामले में ग्राम सोनपुर जागीर थाना अमरवाड़ा निवासी आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी पिता सलमू डेहरिया उम्र 36 वर्ष को अपराध क्रमांक 664/2020, सत्र प्रकरण क्रमांक 29/2020, भादवि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. (mp man vow not cutting hair beard) (Chhindwara Crime News) (chhindwara boy father cuts hair beard) (on murderer punished by chhindwara court)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.