ETV Bharat / crime

Chhindwara Crime News:गणेश पंडाल की आड़ में संचालित जुएं की फड़ पर पुलिस की दबिश, 9 लोग गिरफ्तार - CSP Priyanka Pandey

छिंदवाड़ा में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 9 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा. ये सभी गणेश पंडाल की आड़ में जुआ खेल रहे थे. छापेमारी में मौके से 69000 नकद और ताश के पत्तों को बरामद किया गया है. कई दिनों से चल रहे जुएं पर सीएसपी प्रियंका पांडे ने टीम के साथ कार्रवाई की. Chhindwara Police Action,Gambling ganesh panadal, MP Crime News

Chhindwara Crime news
छिंदवाड़ा क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 5:47 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में कोतवाली पुलिस ने गणेश पंडाल की आड़ में जुआ खेल रहे 9 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा. ये सभी जुआरी चंदन गांव में राजा की बगिया के पास जुआ खेल रहे थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से 69000 की नकदी, ताश के पत्तों की गड्डी बरामद की है. (Gambling at ganesh panadal)

कई दिनों से चल रहा था जुएं की फड़ : कार्रवाई को लेकर सीएसपी प्रियंका पांडे ने बताया कि कई दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि, राजा की बगिया के पास जुएं का फड़ संचालित किया जाता है. लेकिन इसमें पुलिस सफलता हासिल नहीं कर पा रही थी. इस बार पुख्ता जानकारी मिली थी. उसके बाद प्लानिंग के साथ पुलिस की टीम ने दबिश दी. जहां पर आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में पुलिस ने सभी 9 आरोपी दुर्गेश, झनक लाल, आसिफ, मोहम्मद,सलीम शब्बीर, विशाल, आंनद कराडे, गोलू, शिवराज अमराते, रोहित मंडराह को रंगे हाथों पकड़ लिया है. इन आरोपियों में एक आदतन अपराधी भी शामिल है. कार्रवाई को कोतवाली पुलिस के टीम उप निरीक्षक रविंद्र पवार, उपनिरीक्षक राहुल काकोडिया, प्रधान आर हितेश शर्मा, आर शुभेंद्र चौहान, आर सागर मार्सकोले, आर राजकुमार वरकड़े ने अंजाम दिया. (Chhindwara Crime News, CSP Priyanka Pandey)

फार्म हाउस पर चल रहा था शराब और शबाब का खेल, 84 गिरफ्तार, इंस्पेक्टर से लेकर प्रोफेसर तक शामिल

जुएं के खिलाफ मुहिम: एसपी विवेक अग्रवाल छिंदवाड़ा जिले में संचालित हो रहे जुएं की फड़ों और जुआ खिलाने वालों पर लगातार मुहिम चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं. इसके पहले भी उन्होंने चौरई सौसर पांढुर्ना सहित कई थाना इलाकों में जुए की फड़ पर कार्रवाई करते हुए लोगों को रंगे हाथों पकड़ा था. पुलिस ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि जो अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Chhindwara Police Action on Gambling)

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में कोतवाली पुलिस ने गणेश पंडाल की आड़ में जुआ खेल रहे 9 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा. ये सभी जुआरी चंदन गांव में राजा की बगिया के पास जुआ खेल रहे थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से 69000 की नकदी, ताश के पत्तों की गड्डी बरामद की है. (Gambling at ganesh panadal)

कई दिनों से चल रहा था जुएं की फड़ : कार्रवाई को लेकर सीएसपी प्रियंका पांडे ने बताया कि कई दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि, राजा की बगिया के पास जुएं का फड़ संचालित किया जाता है. लेकिन इसमें पुलिस सफलता हासिल नहीं कर पा रही थी. इस बार पुख्ता जानकारी मिली थी. उसके बाद प्लानिंग के साथ पुलिस की टीम ने दबिश दी. जहां पर आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में पुलिस ने सभी 9 आरोपी दुर्गेश, झनक लाल, आसिफ, मोहम्मद,सलीम शब्बीर, विशाल, आंनद कराडे, गोलू, शिवराज अमराते, रोहित मंडराह को रंगे हाथों पकड़ लिया है. इन आरोपियों में एक आदतन अपराधी भी शामिल है. कार्रवाई को कोतवाली पुलिस के टीम उप निरीक्षक रविंद्र पवार, उपनिरीक्षक राहुल काकोडिया, प्रधान आर हितेश शर्मा, आर शुभेंद्र चौहान, आर सागर मार्सकोले, आर राजकुमार वरकड़े ने अंजाम दिया. (Chhindwara Crime News, CSP Priyanka Pandey)

फार्म हाउस पर चल रहा था शराब और शबाब का खेल, 84 गिरफ्तार, इंस्पेक्टर से लेकर प्रोफेसर तक शामिल

जुएं के खिलाफ मुहिम: एसपी विवेक अग्रवाल छिंदवाड़ा जिले में संचालित हो रहे जुएं की फड़ों और जुआ खिलाने वालों पर लगातार मुहिम चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं. इसके पहले भी उन्होंने चौरई सौसर पांढुर्ना सहित कई थाना इलाकों में जुए की फड़ पर कार्रवाई करते हुए लोगों को रंगे हाथों पकड़ा था. पुलिस ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि जो अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Chhindwara Police Action on Gambling)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.