उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिक को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले में परिजनों ने एक युवक पर प्रकरण पंजीबध्द करवाया था. जिसके बाद रविवार सुबह परिजनो ने ही बच्ची को युवक के साथ शहर में ही पकड़ लिया और एक बिजली के पोल से बांध कर युवक की जोरदार धुनाई कर दी. पोल से बंधे युवक का पिटाई के बाद फटी शर्ट में वीडियो भी सामने आया है. घटना क्रम की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वो शादी पार्टियों में वेटर का काम करता है. घर से भागने के बाद रुपये नहीं थे इस कारण शहर से बाहर जा नहीं पाया. एक रात रेल्वे स्टेशन पर गुजारी और दूसरे दिन झुग्गि झोपडी में रहने वाले दोस्त के यहां चले गए. जहां लड़की के घर वालो ने पकड़ लिया.
नीलगंगा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की शानिवार को थाना नीलगंगा में एक प्रकरण पंजीबध्द हुआ था. नाबालिक बच्ची के परिजनों ने बहला फुसला कर ले जाने के संबंध में एक युवक के खिलाफ प्रकरण पंजीबध्द करवाया था. रविवार को बच्ची और युवक के मिलने के बाद दोनों को ही न्यायल के समक्ष पेश किया है जो भी न्यायालय का आदेश होगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.