ETV Bharat / city

मलखंब कोच को पहली बार मिलेगा द्रोणाचार्य अवार्ड - खेल रत्न अवॉर्ड द्रोणाचार्य

उज्जैन के मलखंब कोच योगेश मालवीय को भारत सरकार की ओर से खेल रत्न अवॉर्ड द्रोणाचार्य से सम्मानित किया जाएगा.

Yogesh   awarded the Dronacharya Award for Malkhamb
योगेश
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 7:05 PM IST

उज्जैन। मलखंब में नाम गौरवान्वित करने वाले योगेश मालवीय को भारत सरकार की ओर से खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. आगामी 29 अगस्त को भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला अवॉर्ड द्रोणाचार्य उज्जैन के मलखंब कोच योगेश मालवीय को मिलेगा.

योगेश को मिलेगा द्रोणाचार्य अवार्ड

उज्जैन के योगेश मालवीय न सिर्फ उज्जैन शहर, बल्कि प्रदेश का भी नाम बढ़ाए हैं. योगेश 7 साल की उम्र से मलखंब कर रहे हैं. उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में मलखंब के साथ-साथ इनका प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिए थे. योगेश लॉकडाउन में भी लगातार ऑनलाइन और कुछ बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर पर ट्रेनिंग दे रहे हैं. उनसे सीख रहे कई बच्चे नेशनल में दावेदारी कर चुके हैं और आज वे शिष्य अपने गुरु को इतना बड़ा सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

Yogesh from Ujjain will be awarded the Dronacharya Award
लॉकडाउन के कारण योगेश घर में दे रहे ट्रेनिंग

योगेश को 2012 में मध्यप्रदेश राज्य शासन का विश्वामित्र अवार्ड भी मिल चुका है. योगेश और उनकी टीम ने टीवी रिएलिटी शो में भी भागीदारी की थी, जिसमें वे पांचवीं बार वीकली विनर रह चुके हैं. आगामी 29 अगस्त को भारत सरकार की ओर से द्रोणाचार्य अवार्ड दिया जाएगा, ये अवार्ड इसलिए भी खास है क्योंकि मलखंब में देश का ये पहला द्रोणाचार्य अवार्ड है, जोकि उज्जैन के योगेश मालवीय को मिल रहा है.

उज्जैन। मलखंब में नाम गौरवान्वित करने वाले योगेश मालवीय को भारत सरकार की ओर से खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. आगामी 29 अगस्त को भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला अवॉर्ड द्रोणाचार्य उज्जैन के मलखंब कोच योगेश मालवीय को मिलेगा.

योगेश को मिलेगा द्रोणाचार्य अवार्ड

उज्जैन के योगेश मालवीय न सिर्फ उज्जैन शहर, बल्कि प्रदेश का भी नाम बढ़ाए हैं. योगेश 7 साल की उम्र से मलखंब कर रहे हैं. उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में मलखंब के साथ-साथ इनका प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिए थे. योगेश लॉकडाउन में भी लगातार ऑनलाइन और कुछ बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर पर ट्रेनिंग दे रहे हैं. उनसे सीख रहे कई बच्चे नेशनल में दावेदारी कर चुके हैं और आज वे शिष्य अपने गुरु को इतना बड़ा सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

Yogesh from Ujjain will be awarded the Dronacharya Award
लॉकडाउन के कारण योगेश घर में दे रहे ट्रेनिंग

योगेश को 2012 में मध्यप्रदेश राज्य शासन का विश्वामित्र अवार्ड भी मिल चुका है. योगेश और उनकी टीम ने टीवी रिएलिटी शो में भी भागीदारी की थी, जिसमें वे पांचवीं बार वीकली विनर रह चुके हैं. आगामी 29 अगस्त को भारत सरकार की ओर से द्रोणाचार्य अवार्ड दिया जाएगा, ये अवार्ड इसलिए भी खास है क्योंकि मलखंब में देश का ये पहला द्रोणाचार्य अवार्ड है, जोकि उज्जैन के योगेश मालवीय को मिल रहा है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.