उज्जैन। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया के जमाने में लोगों का जुनून ऐसा बढ़ रहा है की लोग जान से खेलने से भी बाज नहीं आते और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उज्जैन से, जहां एक युवती जान की परवाह किए बिना वीडियो बनाने के लिए चलती ऑटो में पानी के साथ खेल रही है और वीडियो बना रही है. हालांकी वीडियो वायरल होने के मामले में जीआरपी ने कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़े- 'सिंघम' को 'हीरोपंती' पड़ी भारी, 5 हजार रु. का लगा जुर्माना, जांच भी होगी
जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया की उन्हें अभी मामले की जानकारी लगी है. भोजक ने कहा की वायरल वीडियो रेलवे स्टेशल परिसर का लग रहा है, वीडियो को जांच में लिया गया है अगर इस तरह का स्टंट का वीडियो सही पाया गया तो युवती पर कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वीडियो सबसे ज्यादा लाइक किया जाए, इसके लिए अच्छी लोकेशन का होना बहुत जरूरी है. इसीलिए लोकेशन की तलाश में युवा कही भी जाते हैं और इस तरह के वीडियो बनाते हैं. आए दिन इस तरह के मामले भी सामने आते हैं की वीडियो बनाते समय युवा दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं.
कुछ ऐसे मामले आ चुके हैं सामने
फरवरी में तमिलनाडु में तीन छात्र ऐसे ही एक वीडियो को शूट करते समय अपनी स्कूटी चलाते समय बस से टकरा गए. पंजाब में वीडियो शूट करते समय एक आदमी का पैर फिसल गया और खुद के ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया, वहीं चेन्नई में गला काटने की नौटंकी का वीडियो बनाते समय एक आदमी का वाकई में गला कट गया और खून रोकने की कोशिश के बावजूद सारा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई.