ETV Bharat / city

Ujjain Crime स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म फरोशी, 21 लड़के लडकियां पकडाए - Ujjain crime news

माधव नगर थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले 3 स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. यहां से 21 लड़के लडकियां पकड़े गए हैं. उज्जैन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, स्पा सेंटर में अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा है. इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की और मौके से गर्भ निरोधक गोलियां, उत्तेजना बढ़ाने की टेबलेट और कंडोम भी पुलिस को मिले. (Ujjain SPA Center) (Ujjain Call Girl) (Ujjain Sex Racket)

Ujjain SPA Center
उज्जैन स्पा सेंटर
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:56 PM IST

उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे 3 स्पा सेंटर की शिकायत पुलिस लंबे समय से मिल रही थी. क्राइम ब्रांच और माधव नगर थाना पुलिस ने शहर के इन स्पा सेंटर पर रेड की. जिसमें तीन जगह सेक्स रैकेट पकड़ा गया. स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. पुलिस ने स्पा सेंटर से 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. (Ujjain SPA Center) (Ujjain Call Girl) (Ujjain Sex Racket)

Ujjain SPA Center Sex Racket
उज्जैन स्पा सेंटर में देह व्यापार

आपत्तिजनक सामग्री बरामद: सीएसपी उज्जैन विनोद कुमार मीणा के मुताबिक स्पा सेंटर में अवैध गतिविधि की शिकायत मिली थी. शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने माधवनगर थाना पुलिस के साथ संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर दबिश दी. क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटरों पर सर्चिंग की गई. इसमें आजादनगर, मून थाई, आरबी जोन के सामने ऑसम और हार-फूल की गली में रिलेक्स स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री मिली. यहां से 12 लड़कों और 9 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है.

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दी दबिश

आरोपियों से पूछताछ जारी: सभी लड़के लड़कियों को माधवनगर थाने लाया गया. यहां उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. इन स्पा सेंटर में फ्रीगंज क्षेत्र में ही डिवाइन वेली में संचालित 2 सेंटर भी शामिल हैं. हिरासत में लिए गए युवक उज्जैन जिले के रहने वाले हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों से हिरासत में ली गई युवतियां असम-मिजोरम, मणिपुर की रहने वाली हैं. इन्हें स्पा सेंटर संचालकों ने कई महीने पहले यहां बुलाया था. सभी शहर में किराए के मकान रह रही हैं. युवतियों से पूछताछ कर स्पा सेंटर के खेल का सच पता किया जा रहा है.(Ujjain SPA Center) (Ujjain Call Girl) (Ujjain Sex Racket)

उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे 3 स्पा सेंटर की शिकायत पुलिस लंबे समय से मिल रही थी. क्राइम ब्रांच और माधव नगर थाना पुलिस ने शहर के इन स्पा सेंटर पर रेड की. जिसमें तीन जगह सेक्स रैकेट पकड़ा गया. स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. पुलिस ने स्पा सेंटर से 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. (Ujjain SPA Center) (Ujjain Call Girl) (Ujjain Sex Racket)

Ujjain SPA Center Sex Racket
उज्जैन स्पा सेंटर में देह व्यापार

आपत्तिजनक सामग्री बरामद: सीएसपी उज्जैन विनोद कुमार मीणा के मुताबिक स्पा सेंटर में अवैध गतिविधि की शिकायत मिली थी. शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने माधवनगर थाना पुलिस के साथ संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर दबिश दी. क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटरों पर सर्चिंग की गई. इसमें आजादनगर, मून थाई, आरबी जोन के सामने ऑसम और हार-फूल की गली में रिलेक्स स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री मिली. यहां से 12 लड़कों और 9 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है.

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दी दबिश

आरोपियों से पूछताछ जारी: सभी लड़के लड़कियों को माधवनगर थाने लाया गया. यहां उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. इन स्पा सेंटर में फ्रीगंज क्षेत्र में ही डिवाइन वेली में संचालित 2 सेंटर भी शामिल हैं. हिरासत में लिए गए युवक उज्जैन जिले के रहने वाले हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों से हिरासत में ली गई युवतियां असम-मिजोरम, मणिपुर की रहने वाली हैं. इन्हें स्पा सेंटर संचालकों ने कई महीने पहले यहां बुलाया था. सभी शहर में किराए के मकान रह रही हैं. युवतियों से पूछताछ कर स्पा सेंटर के खेल का सच पता किया जा रहा है.(Ujjain SPA Center) (Ujjain Call Girl) (Ujjain Sex Racket)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.