उज्जैन। आगामी 27 अगस्त शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या का स्नान पर्व आ रहा है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर के दर्शन-पूजन व मां शिप्रा नदी के त्रिवेणी संगम में स्नान करते हैं. शनि मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो उसकी व्यवस्थाओं के लिये जिला कलेक्टर आशीष सिंह, एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता सहित तमाम अधिकारियों ने शनि मंदिर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं.
कलेक्टर ने व्यवस्थाओं के दिए निर्देश-जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि बारिश की स्थिति को देखते हुए शनि मंदिर में स्नान के लिए फव्वारे की व्यवस्था की जाए. साथ ही उन्होंने आवश्यक बैरिकेडिंग, पुरुष व महिलाओं के लिये अलग-अलग स्नान व्यवस्था व चेंजिंग रूम बनाने के लिये कहा गया है. कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निर्गम की सुगम व्यवस्था, प्रॉपर बैरिकेडिंग, पार्किंग की व्यवस्था, पेयजल और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं. साथ ही नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं खनिज विभाग को मुरम व चूरी डालने के लिये कहा गया है, जिससे कि कीचड़ न हो.
मां बगलामुखी मंदिर में लग रही भक्तों की भीड़, कलेक्टर-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जिले में अब तक हुई 921. 9 मिमी बारिश-बता दें कि वर्तमान में प्रदेश के कई जिले बारिश और बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं. कई नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं उज्जैन में शनि मंदिर के घाट शिप्रा की बाढ़ में डूबे हुए हैं. जैसे ही पानी उतरता है तो प्रशासन द्वारा घाटों की साफ-सफाई कर कीचड़ हटाने के लिये भी निर्देशित किया गया है. जिले में अब तक 921. 9मिमी वर्षा हुई है.(Ujjain Shanishchari Amavasya, Ujjain officials took stock arrangement, Ujjain Shani Mandir )