उज्जैन। नगझिरी थाना क्षेत्र में देवास रोड स्थित मदर लेंड स्कूल के बच्चों से भरी मैजिक वाहन धतरावदा के पास पलट गई, जिससे वाहन में सवार 18 बच्चे घायल हो गए. वहीं, वाहन चालक की मौत हो गई. फिलहाल, घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी गाड़ी: उज्जैन मदर लेंड स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रहे वाहन का दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पहली कक्षा से लेकर 9वीं तक के 18 बच्चे घायल हो गए. तेज गति से जा रहा स्कूल वाहन धतरावद के पास अनयंत्रित होकर पेड़ टकरा कर पलट गया. हादसे में मौके पर ही वाहन चालक दीपक की मौत हो गई, वहीं 22 बच्चों में से 18 घायल हो हुए जिन्हें आसपास के लोगो की मदद से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, घायल बच्चों को उपचार जारी है, चार बच्चों की हालत नाजुक होने से उनका ऑपरेशन किया जा रहा है. (Ujjain Road Accident)
Chhatarpur Accident News: कॉलेज की दीवार ढहने से दो छात्रों की मौत, कई घायल
अधिकारी पहुंचे अस्पताल: हादसे की सूचना मिलते ही उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ल, एडीएम संतोष टैगोर सहित तीन थानों का पुलिस बल भी जिला अस्पताल में मदद के लिए पहुंच गया है. कलेक्टर ने डॉक्टरों को बच्चों के इलाज के लिए निर्देशित किया और घटना की जांच के आदेश दिए.
हादसे पर प्रिंसिपल का बयान: स्कूल की प्रिंसिपल आरती ने बताया कि, गाडी हमने अटैच कर रखी है, रोजाना गाडी का मालिक ही बच्चों को लेने आता है. आज परीक्षा थी और ड्राइवर नहीं आया था तो उसने किसी और ड्रायवर को भेज दिया था. हालांकि, प्रिंसिपल ने ड्रायवर के नशे में होने की बात से इंकार किया है लेकिन, एक साथ 22 बच्चो को एक मैजिक में बिठाने की बात को वो सही बताई.