उज्जैन। पीएम मोदी के उज्जैन दौरे से पहले लापरवाही के चलते नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता को हटा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे, जहां वे महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. खुद सीएम शिवराज सिंह महाकाल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे है. नगर निगम कमिश्नर को काम में ढिलाई बरतने को लेकर तत्काल प्रभाव से भोपाल सचिवालय पदस्थ कर दिया गया है. नगर निगम कमिश्नर पर कार्रवाई से पहले महाकाल मंदिर के प्रशासक को भी पद से हटा दिया गया था. (ujjain municipal commissioner removed)
कमिश्नर के तबादले के पर कर्मचारियों ने मनाया जश्न:आयुक्त के भोपाल सचिवालय में पदस्थ करने के बाद निगम में कर्मचारियों ने जश्न मनाया, जिसका एक वीडियो वायरल हो गया. जिसमें कुछ लोग निगम परिसर में जश्न मनाते हुए ढोल के साथ-साथ आतिशबाजी करते नजर आए. हालांकि ढोल बजवाने और आतिशबाजी करवाने का जवाब किसी ने भी सामने आकर नहीं दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दशहरा पर्व पर प्रधनमंत्री के दौरे की समीक्षा बैठक में मंत्री भूपेंद्र सिंह की निगम कमिश्नर के प्रति काम को लेकर नाराजगी इसका मुख्य कारण मानी जा रही है. उज्जैन दौरे पर पहुंचे नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अंशुल गुप्ता को जमकर फटकार लगाई गई थी. (commissioner removed before PM Modi visit)
महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण: महाकाल मंदिर में 752 करोड़ रुपए से अधिक के चल रहे विस्तारीकरण के कार्यों के प्रथम चरण में 316 करोड़ रुपए का कार्य पूरा हो चुका है. प्रथम फेज के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंच रहे हैं. जहां वे महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी साल 2016 में उज्जैन आए थे, लेकिन महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए थे. अब प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम से पहले पीएम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर दर्शन करेंगे. साथ ही महाकाल पथ के नंदी द्वार पर दीप प्रज्वलित कर लोकार्पण करेंगे. (ujjain mahakal corridor inaugurated) (narendra modi inaugurate mahakal corridor) (pm modi visit ujjain)