ETV Bharat / city

Aahna Met PM Modi: पीएम मोदी से मिली सांसद फिरोजिया की 5 साल की बेटी, कहा-आप लोकसभा में काम करते हैं, पीएम की छूटी हंसी - पीएम से मिली उज्जैन सांसद की बेटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि बच्चों के साथ खूब जमती है. अक्सर वह बच्चों से मुलाकात करते हुए दिखाई देते हैं. पीएम ने उज्जैन जिले के सांसद अनिल फिरोजिया की पांच साल की बेटी आहना से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने आहना से कई मजेदार सवाल पूछे और आहना भी कहां चुप रहने वाली थी, उसने भी पीएम को मजेदार जवाब दिये. जिससे पीएम हंसे बिना नहीं रह सके. (Narendra Modi Conversation with Aahna Firojia) (Narendra Modi Conversation with Aahna Firojia)

Ujjain MP Anil Firozia Daughter Met PM Modi
पीएम से मिली उज्जैन सांसद की बेटी
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 1:02 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के सांसद अनिल फिरोजिया ने बुधवार को परिवार संग दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. लेकिन परिवार की तस्वीर उस वक्त खूबसूरत हो गई जब पीएम मोदी ने सांसद फिरोजिया की 5 वर्षीय बेटी आहना फिरोजिया को पास बुलाकर प्यार किया और चॉकलेट के साथ आशीर्वाद भी दिया. दोनों के बीच 5 से 10 मिनट खूब बातें हुईं. पीएम मोदी ने आहना से पूछा कि क्या आप मुझे जानती हैं तो आहना ने बड़े प्यार से जवाब दिया और कहा हां आप पाप के साथ लोकसभा में काम करते हैं. में आपको टीवी पर देखती हूं. आहना की बात सुन पीएम मोदी खूब हंसे.

पीएम से मिली उज्जैन सांसद की बेटी

पापा से करती थी पीएम से मिलने की जिद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर बच्चों से मुलाकात करते रहते हैं. वह बच्चों के साथ एक पीएम की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह व्यवहार करते हैं. यही वजह है कि बच्चे नरेंद्र मोदी को काफी पसंद करते है. अनिल फिरोजिया की बेटी ने पीएम से बात कर अपने उस खास पल को सबके साथ साझा किया. उसने बताया कि ''उसका नाम आहना है फिरोजिया और वह पांच साल की है. पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुश है. पीएम मोदी को में रोज टीवी पर देखती हूंं. आज उनसे मिली. पापा को हमेशा कहती थी उनसे मिलना है आज पाप ने मिलवाया और पीएम ने मुझे चॉकलेट भी दी''.

Anil Firojia lost 15kg: नितिन गडकरी की शर्त पर सांसद अनिल फिरोजिया ने घटाया 15 किलो वजन, अब मांगा अपना हक, देखें Video

सांसद बोले आज का दिन अविस्मरणीय है: अनिल फिरोजिया ने ट्वीट कर कहा कि ''विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला. उनका आशीर्वाद और जनता की नि:स्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ. मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसे कर्मठ, ईमानदार, नि:स्वार्थ, त्यागी व देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले प्रधानमंत्री के सानिध्य में मुझे भी जनता की सेवा का अवसर मिला है. आज मेरी दोनों बेटियां छोटी अहाना और बड़ी प्रियांशी प्रधानमंत्री से मिल कर और उनका स्नेह पाकर बहुत आनंदित और अभीभूत है''.

(Ujjain MP Anil Firojia Daughter Met PM Modi) (Aahna Firojia asked question to PM Modi) (Do you work in Lok Sabha) (Narendra Modi Conversation with Aahna Firojia)

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के सांसद अनिल फिरोजिया ने बुधवार को परिवार संग दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. लेकिन परिवार की तस्वीर उस वक्त खूबसूरत हो गई जब पीएम मोदी ने सांसद फिरोजिया की 5 वर्षीय बेटी आहना फिरोजिया को पास बुलाकर प्यार किया और चॉकलेट के साथ आशीर्वाद भी दिया. दोनों के बीच 5 से 10 मिनट खूब बातें हुईं. पीएम मोदी ने आहना से पूछा कि क्या आप मुझे जानती हैं तो आहना ने बड़े प्यार से जवाब दिया और कहा हां आप पाप के साथ लोकसभा में काम करते हैं. में आपको टीवी पर देखती हूं. आहना की बात सुन पीएम मोदी खूब हंसे.

पीएम से मिली उज्जैन सांसद की बेटी

पापा से करती थी पीएम से मिलने की जिद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर बच्चों से मुलाकात करते रहते हैं. वह बच्चों के साथ एक पीएम की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह व्यवहार करते हैं. यही वजह है कि बच्चे नरेंद्र मोदी को काफी पसंद करते है. अनिल फिरोजिया की बेटी ने पीएम से बात कर अपने उस खास पल को सबके साथ साझा किया. उसने बताया कि ''उसका नाम आहना है फिरोजिया और वह पांच साल की है. पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुश है. पीएम मोदी को में रोज टीवी पर देखती हूंं. आज उनसे मिली. पापा को हमेशा कहती थी उनसे मिलना है आज पाप ने मिलवाया और पीएम ने मुझे चॉकलेट भी दी''.

Anil Firojia lost 15kg: नितिन गडकरी की शर्त पर सांसद अनिल फिरोजिया ने घटाया 15 किलो वजन, अब मांगा अपना हक, देखें Video

सांसद बोले आज का दिन अविस्मरणीय है: अनिल फिरोजिया ने ट्वीट कर कहा कि ''विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला. उनका आशीर्वाद और जनता की नि:स्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ. मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसे कर्मठ, ईमानदार, नि:स्वार्थ, त्यागी व देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले प्रधानमंत्री के सानिध्य में मुझे भी जनता की सेवा का अवसर मिला है. आज मेरी दोनों बेटियां छोटी अहाना और बड़ी प्रियांशी प्रधानमंत्री से मिल कर और उनका स्नेह पाकर बहुत आनंदित और अभीभूत है''.

(Ujjain MP Anil Firojia Daughter Met PM Modi) (Aahna Firojia asked question to PM Modi) (Do you work in Lok Sabha) (Narendra Modi Conversation with Aahna Firojia)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.