ETV Bharat / city

Ujjain Mayor Election: कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव में फर्जी मतगणना व परिणाम का लगाया आरोप, जिला न्यायालय में दाखिल की याचिका - उज्जैन जिला निर्वाचन अधिकारी पर आरोप

उज्जैन महापौर पद के चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है. महेश परमार का कहना है कि, लगभग 8 मतदान केंद्रों पर प्रयुक्त ईवीएम मशीन को बदलकर मतगणना में भिन्न मशीनों का प्रयोग किया गया. उसमें वोटों की हेराफेरी की गई, जिस अनुसार महेश परमार को लगभग दो हजार (2000) से अधिक वोटों से हराया गया. भाजपा के प्रत्याशी मुकेश टटवाल के मतों में जोड़कर मतगणना एवं चुनाव का परिणाम प्रभावित किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक के सामने आश्वासन देने के बाद भी पुनर्मतगणना नहीं करवाई. (Ujjain Mayor Election)

Mahesh Parmar filed a petition in the court
महेश परमार ने कोर्ट में लगाई याचिका
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 8:42 PM IST

उज्जैन। नगर पालिक निगम के महापौर पद के चुनाव में फर्जी मतगणना का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने जिला व सत्र न्यायाधीश उज्जैन के समक्ष याचिका दाखिल की है. न्यायालय ने याचिका क्रमांक- MJC157/2022 दर्ज कर, संज्ञान लेते हुए सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन सहित अन्य प्रत्याशियों को भी याचिका में पार्टी बनाकर जवाब माँगा है. (MP Urban Body Elections)

पुन: मतगणना की मांग को लेकर याचिका: महेश परमार द्वारा कोर्ट में याचिका के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं, साथ ही याचिका में कोर्ट की निगरानी में पुनः मतगणना की मांग की गई है. परिणाम घोषित कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजेता घोषित करने की मांग की गई है. विधायक महेश परमार ने चुनाव आयोग से मांग की है कि, जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीष सिंह को तुरंत हटाया जाये तथा भविष्य में किसी जिले की कलेक्टरी ना दी जाए. (Ujjain Mayor Election)

पहले चरण में हुआ था मतदान: नगर निगम चुनाव की मतगणना के समय परिणाम के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला था. कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने सरकारी मशीनरी का उपयोग कर परिणामों में हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए उज्जैन कलेक्टर से दोबारा काउंटिंग की मांग की थी. नगर निगम चुनाव में आये परिणामों में महेश परमार को महापौर पद के लिए 133358 मिले वोट मिले. मतगणना के दौरान स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने पहले 923 वोटों के अंतर से महेश परमार को पराजित होने की उद्घोषणा की एवं महेश परमार द्वारा आपत्ति लेने पर व पुनः मतगणना की मांग करने पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पुनर्मतगणना की मांग को खारिज कर परिणाम बदल कर विधि विरुद्ध, 736 वोटों के अंतर से महेश परमार को पराजित होने का परिणाम दूसरी बार वहीं पर घोषित किया.

MP Urban Body Elections: मतदान खत्म, काम शुूरू, उज्जैन में अपने पान ठेले पर बैठे बीजेपी के महापौर प्रत्याशी, बोले- यही है जन सुनवाई का केद्र

विधायक ने लगाए गंभीर आरोप: महेश परमार का कहना है कि, यह सीधा-सीधा संवैधानिक व्यवस्था का हनन और अपमान है. एक मतदान केंद्र की टेबल पर 60 वोट कम किए, अन्य मतदान केंद्र टेबल पर 30 वोट कम किए. एक केंद्र पर 80 मत भाजपा प्रत्याशी के बढ़ा दिए, दो मतदान केंद्रों की खराब ईवीएम मशीन भी मतगणना में प्रयुक्त कर उसके वोटों को भी मतगणना में शामिल कर लिया. उक्त मशीन पर 1535 वोट दर्शित थे और पीठासीन की टीप भी त्रुटिपूर्ण मशीन होना अंकित थी. त्रुटिपूर्ण ईवीएम मशीन से मतगणना कराकर सरासर धांधली की गई. मतगणना एजेंटों की किसी आपत्ति पर ध्यान नहीं दिया. मनमाने ढंग से जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने विधि विरुद्ध कृत्य किया है तथा भाजपा को जिताने के लिए उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया. (Ujjain Mayor Election)

कलेक्टर पर मिलीभगत का आरोप: विधायक महेश परमार ने कहा कि, उज्जैन जिला निर्वाचन अधिकारी ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी और चुनाव को मखोल बना कर रख दिया. जनता के जनादेश को बदलकर मनमर्जी तरीके से जनता को धोखा देकर चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना कर कांग्रेस प्रत्याशी को हराया गया. कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विधायक महेश परमार ने चुनाव याचिका में भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आशीष सिंह पर मिलीभगत कर सत्ता के दबाव में चुनाव परिणाम को बदलने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने फर्जीवाड़ा करते हुए वोटों के योग वोटों के उल्लेख तथा प्रारूप का 18 क और 21 क में वोटों का अंतर रखा और कूट रचना कर भाजपा को जिताया गया.

उज्जैन। नगर पालिक निगम के महापौर पद के चुनाव में फर्जी मतगणना का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने जिला व सत्र न्यायाधीश उज्जैन के समक्ष याचिका दाखिल की है. न्यायालय ने याचिका क्रमांक- MJC157/2022 दर्ज कर, संज्ञान लेते हुए सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन सहित अन्य प्रत्याशियों को भी याचिका में पार्टी बनाकर जवाब माँगा है. (MP Urban Body Elections)

पुन: मतगणना की मांग को लेकर याचिका: महेश परमार द्वारा कोर्ट में याचिका के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं, साथ ही याचिका में कोर्ट की निगरानी में पुनः मतगणना की मांग की गई है. परिणाम घोषित कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजेता घोषित करने की मांग की गई है. विधायक महेश परमार ने चुनाव आयोग से मांग की है कि, जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीष सिंह को तुरंत हटाया जाये तथा भविष्य में किसी जिले की कलेक्टरी ना दी जाए. (Ujjain Mayor Election)

पहले चरण में हुआ था मतदान: नगर निगम चुनाव की मतगणना के समय परिणाम के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला था. कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने सरकारी मशीनरी का उपयोग कर परिणामों में हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए उज्जैन कलेक्टर से दोबारा काउंटिंग की मांग की थी. नगर निगम चुनाव में आये परिणामों में महेश परमार को महापौर पद के लिए 133358 मिले वोट मिले. मतगणना के दौरान स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने पहले 923 वोटों के अंतर से महेश परमार को पराजित होने की उद्घोषणा की एवं महेश परमार द्वारा आपत्ति लेने पर व पुनः मतगणना की मांग करने पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पुनर्मतगणना की मांग को खारिज कर परिणाम बदल कर विधि विरुद्ध, 736 वोटों के अंतर से महेश परमार को पराजित होने का परिणाम दूसरी बार वहीं पर घोषित किया.

MP Urban Body Elections: मतदान खत्म, काम शुूरू, उज्जैन में अपने पान ठेले पर बैठे बीजेपी के महापौर प्रत्याशी, बोले- यही है जन सुनवाई का केद्र

विधायक ने लगाए गंभीर आरोप: महेश परमार का कहना है कि, यह सीधा-सीधा संवैधानिक व्यवस्था का हनन और अपमान है. एक मतदान केंद्र की टेबल पर 60 वोट कम किए, अन्य मतदान केंद्र टेबल पर 30 वोट कम किए. एक केंद्र पर 80 मत भाजपा प्रत्याशी के बढ़ा दिए, दो मतदान केंद्रों की खराब ईवीएम मशीन भी मतगणना में प्रयुक्त कर उसके वोटों को भी मतगणना में शामिल कर लिया. उक्त मशीन पर 1535 वोट दर्शित थे और पीठासीन की टीप भी त्रुटिपूर्ण मशीन होना अंकित थी. त्रुटिपूर्ण ईवीएम मशीन से मतगणना कराकर सरासर धांधली की गई. मतगणना एजेंटों की किसी आपत्ति पर ध्यान नहीं दिया. मनमाने ढंग से जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने विधि विरुद्ध कृत्य किया है तथा भाजपा को जिताने के लिए उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया. (Ujjain Mayor Election)

कलेक्टर पर मिलीभगत का आरोप: विधायक महेश परमार ने कहा कि, उज्जैन जिला निर्वाचन अधिकारी ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी और चुनाव को मखोल बना कर रख दिया. जनता के जनादेश को बदलकर मनमर्जी तरीके से जनता को धोखा देकर चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना कर कांग्रेस प्रत्याशी को हराया गया. कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विधायक महेश परमार ने चुनाव याचिका में भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आशीष सिंह पर मिलीभगत कर सत्ता के दबाव में चुनाव परिणाम को बदलने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने फर्जीवाड़ा करते हुए वोटों के योग वोटों के उल्लेख तथा प्रारूप का 18 क और 21 क में वोटों का अंतर रखा और कूट रचना कर भाजपा को जिताया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.