ETV Bharat / city

Ujjain Mahakaleshwar Temple महाकाल के धाम में अनुशासन का उल्लंघन पड़ा भारी, भाजयूमो ने 18 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को किया कार्य मुक्त - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में धक्कामुक्की करने वाले भाजयूमो के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर गाज गिरी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने 18 कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया. वहीं कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि मौखिक अनुमति मिलने के बाद भी उन लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया. जिससे ऐसी स्थिति बनी. BJP Aaction on BJYM Workers, BJYM Workers Created Ruckus Mahakaleshwar Temple

BJP Aaction on BJYM Workers
भाजयूमों कार्यकर्ताओं को किया कार्य मुक्त
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 12:45 PM IST

उज्जैन। BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के महाकालेश्वर दर्शन के दौरान हंगामा हो गया था. पार्टी कार्यकताओं व क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने सुरक्षा कर्मीयों के साथ धक्कामुक्की की थी. जिस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बड़ी कार्रवाई की है. कुल 18 कार्यकर्ताओं सहित भाजयुमो के शहर व ग्रामीण पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जावाब नहीं देने पर कार्यमुक्त कर दिया है. इस मामले में जिला कलेक्टर ने बताया कि ''महाकाल थाना पुलिस ने 2 नामजद व कुछ अज्ञातों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है. उन्होंने कहा मंदिर में ऐसी घटना गलत है, श्रद्धलुओं को कोई असुविधा ना हो इसको लेकर हम आगे से ध्यान रखेंगे. (BJYM Workers Created Ruckus Mahakaleshwar Temple)

मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ का बयान

कार्यकर्ताओं ने लगाए मंदिर प्रशासक पर आरोप: इस कार्रवाई को लेकर जब कार्यकर्ताओं से बता की गई तो उन्होंने मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ पर आरोप लगाया. उनका कहना है कि ''मंदिर के प्रशासक ने हमें मौखिक अनुमति दी उसके बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया. इस वजह से वहां इस तरह की स्थिति बनी''. इधर मंदिर प्रशासक ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने बचने के लिए यह तक कह दिया कि मैंने तो FIR भी नहीं देखी. जबकि मंदिर समिति ने ही प्रकरण दर्ज करवाया है. (Mahakal Temple Administrator Ganesh Dhakad)

BJP Aaction on BJYM Workers
भाजयूमो कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस
BJP Aaction on BJYM Workers
भाजयूमो कार्यकर्ताओं को किया कार्य मुक्त

महाकाल मंदिर में BJYM नेताओं का हुड़दंग, कलेक्टर ने मंदिर समिति से मांगा जवाब, FIR दर्ज

इन पर हुई कार्रवाई: भाजयुमो ने नगर जिलाध्यक्ष अमय शर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जलवा, अंबोदिया के पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह डोडिया, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नागदा भवानी देवड़ा, कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र बाघेला उर्फ बाबू, सौरभ गोशर, लक्की गुर्जर एवं शुभम डब्बेवाला और कार्यकर्ता ऋषि बाली, राहुल बैस, कमल सालानी, शिम्पी शर्मा, प्रिंस लोधवाल, सौरभ यादव, विनोद मालवीय, ऋषभ मालवीय, तनय अग्रवाल, अमर यादव को भाजयुमो की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है. नोटिस में कहा गया कि आप सभी के द्वारा महाकाल मंदिर में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास के दौरान किया गया व्यवहार अनुचित था, जो नहीं होना था. आपके व्यवहार से मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंची है और पार्टी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान हुआ है.

(Ujjain Mahakaleshwar Temple) (BJP Aaction on BJYM Workers) (BJYM Workers free from work) (Bharatiya Janata Yuva Morcha)

उज्जैन। BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के महाकालेश्वर दर्शन के दौरान हंगामा हो गया था. पार्टी कार्यकताओं व क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने सुरक्षा कर्मीयों के साथ धक्कामुक्की की थी. जिस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बड़ी कार्रवाई की है. कुल 18 कार्यकर्ताओं सहित भाजयुमो के शहर व ग्रामीण पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जावाब नहीं देने पर कार्यमुक्त कर दिया है. इस मामले में जिला कलेक्टर ने बताया कि ''महाकाल थाना पुलिस ने 2 नामजद व कुछ अज्ञातों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है. उन्होंने कहा मंदिर में ऐसी घटना गलत है, श्रद्धलुओं को कोई असुविधा ना हो इसको लेकर हम आगे से ध्यान रखेंगे. (BJYM Workers Created Ruckus Mahakaleshwar Temple)

मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ का बयान

कार्यकर्ताओं ने लगाए मंदिर प्रशासक पर आरोप: इस कार्रवाई को लेकर जब कार्यकर्ताओं से बता की गई तो उन्होंने मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ पर आरोप लगाया. उनका कहना है कि ''मंदिर के प्रशासक ने हमें मौखिक अनुमति दी उसके बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया. इस वजह से वहां इस तरह की स्थिति बनी''. इधर मंदिर प्रशासक ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने बचने के लिए यह तक कह दिया कि मैंने तो FIR भी नहीं देखी. जबकि मंदिर समिति ने ही प्रकरण दर्ज करवाया है. (Mahakal Temple Administrator Ganesh Dhakad)

BJP Aaction on BJYM Workers
भाजयूमो कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस
BJP Aaction on BJYM Workers
भाजयूमो कार्यकर्ताओं को किया कार्य मुक्त

महाकाल मंदिर में BJYM नेताओं का हुड़दंग, कलेक्टर ने मंदिर समिति से मांगा जवाब, FIR दर्ज

इन पर हुई कार्रवाई: भाजयुमो ने नगर जिलाध्यक्ष अमय शर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जलवा, अंबोदिया के पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह डोडिया, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नागदा भवानी देवड़ा, कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र बाघेला उर्फ बाबू, सौरभ गोशर, लक्की गुर्जर एवं शुभम डब्बेवाला और कार्यकर्ता ऋषि बाली, राहुल बैस, कमल सालानी, शिम्पी शर्मा, प्रिंस लोधवाल, सौरभ यादव, विनोद मालवीय, ऋषभ मालवीय, तनय अग्रवाल, अमर यादव को भाजयुमो की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है. नोटिस में कहा गया कि आप सभी के द्वारा महाकाल मंदिर में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास के दौरान किया गया व्यवहार अनुचित था, जो नहीं होना था. आपके व्यवहार से मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंची है और पार्टी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान हुआ है.

(Ujjain Mahakaleshwar Temple) (BJP Aaction on BJYM Workers) (BJYM Workers free from work) (Bharatiya Janata Yuva Morcha)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.