ETV Bharat / city

उज्जैन में कालीचरण ने फिर दिया विवादित बयान बोले, जो शिवाजी और महाराणा प्रताप को पथ भ्रष्ट बताता है मैं उससे नफरत करता हूं - mp news in hindi

बाबा कालीचरण के तलवार लहराने का मामला अभी चर्चाओं में हैं वहीं एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया है. उज्जैन पहुंचे कालीचरण ने कहा में अपने बयान को लेकर हमेशा अडिग रहूंगा. मै सोच समझ कर बोलता हूं. मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है.(kalicharan maharaj ujjain welcome video)

(Kalicharan Maharaj said abusive words against mahatma gandhi
उज्जैन में कालीचरण का स्वागत
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 9:46 PM IST

उज्जैन। महात्मा गांधी के बारे में विवादित बयान देने के बाद से सुर्ख़ियो में आए बाबा कालीचरण ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अपने गुरु अगस्तेश्वर का दर्शन करने पहुंचे उज्जैन पहुंचे कालीचरण ने कहा जिस व्यक्ति ने छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह और महाराणा प्रताप को पथ भ्रष्ट कहा हो, उस व्यक्ति से में नफरत करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने आज के और पहले दिए गए सभी बयान पर हमेशा अडिग रहूंगा. (Kalicharan Maharaj said abusive words against mahatma gandhi)

कालीचरण का विवादित बयान

उज्जैन पहुंचने पर हुआ स्वागत: बाबा महाकालेश्वर और अपने गुरू के दर्शन के लिए कालीचरण उज्जैन पहुंचे. इस दौरान सांवेर रोड स्थित हरीफाटक चौराहे पर हिन्दू महासभा ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल-माला पहनाकर कालीचरण का स्वागत किया. इस दौरान जब उनसे महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा मै अपने दिए गए बयान पर हमेशा अडिग रहूंगा. मै हमेशा सोच समझ कर बोलता हूं. मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है.

कालीचरण की तलवार की कांग्रेस ने की जंगलराज से तुलना, कहा- इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम को मिली चुनौती

इंदौर में लहराई तलवार
रायपुर की धर्म संसद में गांधी जी पर विवादित टिपण्णी के बाद कालीचरण को जेल भेज दिया गया था. जेल से छूटने के बाद कालीचरण जब इंदौर आए तो खुले आम उन्होंने तलवार लहराई थी. अब उज्जैन में उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि मैं उस व्यक्ति से नफरत करता हूं जो शिवाजी महाराज, राणा प्रताप और गुरू गोविंद सिंह को पथ भ्रष्ट कहता था. (Kalicharan Maharaj statement)

(Kalicharan Maharaj said abusive words against mahatma gandhi
उज्जैन में कालीचरण का स्वागत

कालीचरण महाराज ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे

कालीचरण महाराज ने धारा 144 का किया था उल्लंघनः कालीचरण हाल ही में जेल से रिहा होकर इंदौर पहुंचे थे. यहां भी उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया था. अब उज्जैन में ताजा मामला सामने आया है. इसपर मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से सवाल भी किया कि, खुलेआम तलवार लहराकर दहशत फैलाना और अपने बयानों से अराजकता पैदा करने की कोशिश करना क्या पुलिस कमिश्नर क़ानून के अंतर्गत वैधानिक कार्य है? उन्होंने आरोप लगाया था कि इंदौर में जब धारा 144 प्रभावशील है, बिना अनुमति के जुलूस एवं प्रदर्शन पर पाबंदी है. ऐसे में कालीचरण क्या कानून से भी ऊपर है ? (kalicharan speech in raipur)

उज्जैन। महात्मा गांधी के बारे में विवादित बयान देने के बाद से सुर्ख़ियो में आए बाबा कालीचरण ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अपने गुरु अगस्तेश्वर का दर्शन करने पहुंचे उज्जैन पहुंचे कालीचरण ने कहा जिस व्यक्ति ने छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह और महाराणा प्रताप को पथ भ्रष्ट कहा हो, उस व्यक्ति से में नफरत करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने आज के और पहले दिए गए सभी बयान पर हमेशा अडिग रहूंगा. (Kalicharan Maharaj said abusive words against mahatma gandhi)

कालीचरण का विवादित बयान

उज्जैन पहुंचने पर हुआ स्वागत: बाबा महाकालेश्वर और अपने गुरू के दर्शन के लिए कालीचरण उज्जैन पहुंचे. इस दौरान सांवेर रोड स्थित हरीफाटक चौराहे पर हिन्दू महासभा ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल-माला पहनाकर कालीचरण का स्वागत किया. इस दौरान जब उनसे महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा मै अपने दिए गए बयान पर हमेशा अडिग रहूंगा. मै हमेशा सोच समझ कर बोलता हूं. मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है.

कालीचरण की तलवार की कांग्रेस ने की जंगलराज से तुलना, कहा- इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम को मिली चुनौती

इंदौर में लहराई तलवार
रायपुर की धर्म संसद में गांधी जी पर विवादित टिपण्णी के बाद कालीचरण को जेल भेज दिया गया था. जेल से छूटने के बाद कालीचरण जब इंदौर आए तो खुले आम उन्होंने तलवार लहराई थी. अब उज्जैन में उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि मैं उस व्यक्ति से नफरत करता हूं जो शिवाजी महाराज, राणा प्रताप और गुरू गोविंद सिंह को पथ भ्रष्ट कहता था. (Kalicharan Maharaj statement)

(Kalicharan Maharaj said abusive words against mahatma gandhi
उज्जैन में कालीचरण का स्वागत

कालीचरण महाराज ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे

कालीचरण महाराज ने धारा 144 का किया था उल्लंघनः कालीचरण हाल ही में जेल से रिहा होकर इंदौर पहुंचे थे. यहां भी उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया था. अब उज्जैन में ताजा मामला सामने आया है. इसपर मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से सवाल भी किया कि, खुलेआम तलवार लहराकर दहशत फैलाना और अपने बयानों से अराजकता पैदा करने की कोशिश करना क्या पुलिस कमिश्नर क़ानून के अंतर्गत वैधानिक कार्य है? उन्होंने आरोप लगाया था कि इंदौर में जब धारा 144 प्रभावशील है, बिना अनुमति के जुलूस एवं प्रदर्शन पर पाबंदी है. ऐसे में कालीचरण क्या कानून से भी ऊपर है ? (kalicharan speech in raipur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.