उज्जैन। महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है. इसके बाद देश की जनता को महाकाल लोक समर्पित कर दिया गया है. अब अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा और उनकी कथाएं सुनने को मिल रही है. भक्त इन्हें अपने मोबाइल पर भी सुन रहे हैं. ये कथाएं ऑडियो और टेक्स्ट फॉर्मेट में है. इसके लिए लोगों को एक एप डाउनलोड करना होगा, जहां उन्हें महाकाल लोक में लगे मूर्तियों के बारे में बताया जाएगा. (ujjain mahakal lok)
एप डाउनलोड कर सुने शिव कथा: उज्जैन देश का सबसे बड़ा कॉरिडोर महाकाल लोक के नए आंगन में श्रद्धालु जैसे ही प्रवेश करते हैं तो शिव महिमा से जुड़ी मूर्तियां उन्हें देखने को मिलेगी. इसके साथ ही वहां पर म्यूरल भी लगे हैं, जहां अंकित शिव महिमा से जुड़ी जानकारी भक्त जान सकते हैं. अगर श्रद्धालुओं को मूर्तियों के बारे में जानना है तो उन्हें उमा नाम का एप डाउनलोड कर म्यूरल और स्कल्प्चर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इसे स्कैन करते ही पूरी कथा भक्त जान सकते हैं. (mahakal lok uma app launch for devotees)
Mahakal Lok Ujjain:उज्जैन में भारतीय डाक विभाग ने ‘महाकाल लोक’ पर जारी किया विशेष एनवलप
कई भाषाओं में सुन सकते हैं शिव की कहानी: उमा एप में फॉन्ट का आकार, शिकायत, प्रतिक्रिया और ऑडियो, टेक्स्ट किसी को शेयर भी कर सकेंगे. श्रद्धालु अपने मोबाइल पर ये एप जैसे ही डाउनलोड करेंगे उनके लिए भाषा चयन का ऑप्शन आएगा. इसके बाद एप खुलते ही म्यूरल या मूर्ति में से कोई एक चुनने का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ ही एप में क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन भी मिलेगा. स्कैन करते ही ऑडियो शुरू हो जाता है. फिलहाल महाकाल लोक में मूर्तियों पर क्यूआर कोड लगा दिया गया है. महाकाल लोक में 52 म्यूरल, 80 स्कल्प्चर और 200 मूर्तियां हैं, जो भगवान शिव की कहानी बताती है. स्कैन करते ही भाषा सिलेक्शन का भी ऑप्शन मिलेगा. फिलहाल, शुरुआत में हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में जानकारी मिलेगी. भविष्य में अन्य भाषा के ऑप्शन भी मिलने लगेंगे. (lord shiva story read heard by scanning qr code)
छोटी बड़ी कहानियों का मिलेगा ऑप्शन: प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि, श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड स्कैन करते समय बड़ी और छोटी कहानी सुनने का ऑप्शन भी मिलेगा. सप्तऋषि मंडल समेत सबसे बड़ा म्यूरल शिव विवाह का लगाया गया है. शिव विवाह की जानकारी भी ली जा सकेगी. (qr code in front shiva idols in mahakal lok)