ETV Bharat / city

भगवान को लगी गर्मी ! उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में मूर्तियों के पास लगाए एसी, सुबह शाम लगाया जाता है चंदन का लेप - इस्कॉन मंदिर में भगवान पर चंदन का लेप

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में भगवान को ठंडक पहुंचाने के लिए एक विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां भगवान को एसी का एहसास दिलाने के लिए चंदन का लेप लगाया जाता है. (Ujjain Iskcon temple)

Ujjain Iskcon temple sandalwood paste
उज्जैन इस्कॉन मंदिर में भगवान पर चंदन का लेप
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 10:59 PM IST

उज्जैन। भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है बढ़ती गर्मी से सिर्फ आम लोग ही नहीं मंदिर में रखी भगवान की मूर्ति भी परेशान हैं. यही वजह है कि उज्जैन के इस्कॉन मंदिर की बात करें तो यहां भगवान श्री कृष्ण, राधा और गुरु संदीपनि के लिए एसी लगाए गए हैं. प्रभु को गर्मी से बचाने उन्हें शीतलता प्रदान करने के लिए चंदन का लेप भी लगाया जा रहा है. (Ujjain Iskcon temple AC)

Ujjain Iskcon temple sandalwood paste
उज्जैन इस्कॉन मंदिर में भगवान पर चंदन का लेप

गर्मी से बचाने भगवान को लगाया जा रहा चंदन का लेप: उज्जैन में बीते कई दिनों से पारा 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.ऐसे में धार्मिक स्थलों और मंदिरों में भगवान के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. उज्जैन के इस्कॉन मंदिर के पुजारी पंडित राघव दास कहते हैं कि चैत्र और जेठ माह में गर्मी का प्रकोप बड़ जाता है, जिसके लिए भगवान को चंदन जो सबसे ठंडा और शुद्ध होता है, उसका लेप मूर्तियों पर लगाया जाता है. ताकि शीतलता रहे. राघव दास कहते हैं कि इसी तरह सर्दियों में भी अलाग और अंगीठी की व्यवस्था भी की जाती है. (Ujjain iskcon temple sandalwood paste applied on god idol)

उज्जैन इस्कॉन मंदिर में भगवान पर चंदन का लेप

भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए घोंसला बना रहे ये 22 दोस्त, VIDEO में देखें कैसे बनाते हैं बर्ड नेस्ट

एसी की जगह लगाया जाता है चंदन का लेप: पंडित राघव दास कहते हैं कि जब यहां आने वाले भक्त जब प्रभु की भक्ति के प्रेम में लीन होते हैं, तो भगवान से उनका एक अलग ही रिश्ता बन जाता है. ऐसे में न प्रभु को परेशानी हो न भक्तों इसी का ख्याल रखते हुए भगवान के लिए और मंदिर परिसर में भी एसी लगाए गए हैं. भीषण गर्मी में भगवान को ठंडक पहुंचाने के लिए सुबह शाम चंदन का लेप भी लगाया जाता है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह में भगवान की प्रतिमा के आसपास भी एसी लगाए गए हैं, जो भगवान को ठंडक प्रदान कर रहे हैं. (Ujjain Iskcon temple sandalwood paste)

उज्जैन। भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है बढ़ती गर्मी से सिर्फ आम लोग ही नहीं मंदिर में रखी भगवान की मूर्ति भी परेशान हैं. यही वजह है कि उज्जैन के इस्कॉन मंदिर की बात करें तो यहां भगवान श्री कृष्ण, राधा और गुरु संदीपनि के लिए एसी लगाए गए हैं. प्रभु को गर्मी से बचाने उन्हें शीतलता प्रदान करने के लिए चंदन का लेप भी लगाया जा रहा है. (Ujjain Iskcon temple AC)

Ujjain Iskcon temple sandalwood paste
उज्जैन इस्कॉन मंदिर में भगवान पर चंदन का लेप

गर्मी से बचाने भगवान को लगाया जा रहा चंदन का लेप: उज्जैन में बीते कई दिनों से पारा 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.ऐसे में धार्मिक स्थलों और मंदिरों में भगवान के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. उज्जैन के इस्कॉन मंदिर के पुजारी पंडित राघव दास कहते हैं कि चैत्र और जेठ माह में गर्मी का प्रकोप बड़ जाता है, जिसके लिए भगवान को चंदन जो सबसे ठंडा और शुद्ध होता है, उसका लेप मूर्तियों पर लगाया जाता है. ताकि शीतलता रहे. राघव दास कहते हैं कि इसी तरह सर्दियों में भी अलाग और अंगीठी की व्यवस्था भी की जाती है. (Ujjain iskcon temple sandalwood paste applied on god idol)

उज्जैन इस्कॉन मंदिर में भगवान पर चंदन का लेप

भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए घोंसला बना रहे ये 22 दोस्त, VIDEO में देखें कैसे बनाते हैं बर्ड नेस्ट

एसी की जगह लगाया जाता है चंदन का लेप: पंडित राघव दास कहते हैं कि जब यहां आने वाले भक्त जब प्रभु की भक्ति के प्रेम में लीन होते हैं, तो भगवान से उनका एक अलग ही रिश्ता बन जाता है. ऐसे में न प्रभु को परेशानी हो न भक्तों इसी का ख्याल रखते हुए भगवान के लिए और मंदिर परिसर में भी एसी लगाए गए हैं. भीषण गर्मी में भगवान को ठंडक पहुंचाने के लिए सुबह शाम चंदन का लेप भी लगाया जाता है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह में भगवान की प्रतिमा के आसपास भी एसी लगाए गए हैं, जो भगवान को ठंडक प्रदान कर रहे हैं. (Ujjain Iskcon temple sandalwood paste)

Last Updated : Apr 8, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.