उज्जैन। इंदौर की एक 22 वर्षीय युवती ने अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने बताया कि वह इंदौर की ही रहने वाली है और फाइनल ईयर की छात्रा है. युवती ने शिकायत ने बताया है कि उसके साथी कुंदन ने उसे धोखा दिया है. वह शादी का झांसा देकर एक साल से युवती के साथ ज्यादती करता आ रहा है. मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंदौर पुलिस ने जीरो कायमी पर प्रकरण फाइल उज्जैन के महाकाल थाना भेज दी है.
प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु
उज्जैन के थाना महाकाल क्षेत्र में निजी होटल में 376 का मामला सामने आया है. युवती इंदौर के चित्रानगर कॉलोनी की रहने वाली है और फाइनल ईयर की छात्रा है. युवती ने इंदौर के विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि राजस्थान के मंगलौर स्थित अमरपुरा निवासी कुंदन सिंह शादी करने की बात कहकर 12 फरवरी 2021 से लगातार उसके साथ ज्यादती कर रहा है. सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि मामला गम्भीर है और इंवेस्टिगेशन जारी है. फिलहाल प्राथमिक जांच में 376 की धारा में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द गिरफ्तारी में सफलता मिलेगी. युवती और युवक इंदौर से उज्जैन घूमने आए थे, उस दौरान अमृत होटल में यह घटना हुई.