उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे कार्यक्रम से पूर्व उज्जैन पुलिस व क्राइम ब्रांच आमजन व प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते लगातार विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक होटल से 4 किलो अवैध सोना बरामद कर 2 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति लंबे समय से इंदौर उज्जैन व देवास में सोने की खरीब फरोख्त कर रहे थे.
4 किलो अवैध सोना बरामद: क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत दानी गेट चौराहा के पास एक निजी होटल में रुके मुंबई निवासी दो व्यापारियों के पास 4 किलो अवैध सोना है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने टीम व थाना महाकाल पुलिस की मदद से दोनों संदिग्धों को धर दबोचा, और हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
सोने के दस्तावेज पेश नहीं कर सके दोनों व्यक्ति: प्राथमिक पूछताछ में दोनों संदिग्ध व्यक्ति सोने की खरीदी बिक्री के दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर सके और ना ही सोने के संबंध में सटीक जानकारी दे पाए. उनसे पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी है. दोनों व्यक्ति सोने को इंदौर उज्जैन व देवास में लंबे वक्त से सप्लाई करते आ रहे हैं.
(Ujjain Crime Branch Action) (4 KG Illegal Gold Seized in Ujjain) (Ujjain Crime Branch arrested 2 People)