ETV Bharat / city

Ujjain Corona Case: उज्जैन में एक बार फिर सामने आए कोरोना केस, एक दिन में 5 पॉजिटिव, जिले में मचा हड़कंप - covid 4th wave symptoms

उज्जैन शासकीय माधव नगर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विक्रम रघुवंशी ने बताया की कोरोना का संक्रमण बढ़ने के मामले सामने आए हैं. इसके लिए अस्पताल तैयार है. ICU के साथ ऑक्सीजन और दवाईयां भी पर्याप्त मात्रा में है. इसके अलावा अस्पताल में 30 बेड का बड़ा ICU सेंटर भी शुरू होने जा रहा है. इसमें मरीजों को सुविधा मिलेगी.

Ujjain Corona Case
उज्जैन में कोरोना
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 8:26 PM IST

उज्जैन। महाकाल की नगरी में कोरोना महामारी के तीसरे चरण का असर एक बार फिर दिखाई देने लगा है. बीते दिन एक साथ 5 मरीज पॉजिटिव (5 Patients Positive) आए हैं. इसके शहर में हड़कंप मचा है. शासकीय माधव नगर अस्पताल (Madhav Nagar Hospital Ujjain) को कोरोना के लिए अधिग्रहित किया गया है, लेकिन व्यवस्थाएं पूरी तरह से लचर है. कोरोना टेस्ट की मशीनें धूल खा रही हैं.

Madhav Nagar Hospital Ujjain
शासकीय माधव नगर अस्पताल

प्रतिदिन बढ़ रहे केस: अस्पताल ने 30 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है. इसे एमरजेंसी में उपयोग किया जा सकता है. बीते 1 सप्ताह में 24 जून को 01 संक्रमित, 26 जून को 01 संक्रमित, 27 जून को 01 संक्रमित, 28 जून को 01 संक्रमित, 29 जून को 02 संक्रमित और 01 जुलाई को 05 संक्रमित सामने आए हैं. डॉक्टर रघुवंशी का कहना है. अगर यह मशीनें सही हो जाती है तो 1 दिन में 1000 संदिग्ध संक्रमित का टेस्ट हो सकेगा.

भारत में कोविड-19 के 17,070 नए मामले आए सामने, 23 लोगों की मौत

सभी की हालात सामान्य: शहर में अब कोरोना की रफ़्तार तेज होने लगी है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में आम लोग भी मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना भूल गए है, इसी तरह अगर संक्रमण बढ़ता रहा तो शहर के लिए ये चिंता का विषय है. कोरोना से बचाव के उपाय अभी से शहरवासियों को करने होंगे. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 5 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें से चार को हल्के लक्षण होने से घर में क्वारेंटाइन किया गया. एक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी की हालात सामान्य है.

उज्जैन। महाकाल की नगरी में कोरोना महामारी के तीसरे चरण का असर एक बार फिर दिखाई देने लगा है. बीते दिन एक साथ 5 मरीज पॉजिटिव (5 Patients Positive) आए हैं. इसके शहर में हड़कंप मचा है. शासकीय माधव नगर अस्पताल (Madhav Nagar Hospital Ujjain) को कोरोना के लिए अधिग्रहित किया गया है, लेकिन व्यवस्थाएं पूरी तरह से लचर है. कोरोना टेस्ट की मशीनें धूल खा रही हैं.

Madhav Nagar Hospital Ujjain
शासकीय माधव नगर अस्पताल

प्रतिदिन बढ़ रहे केस: अस्पताल ने 30 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है. इसे एमरजेंसी में उपयोग किया जा सकता है. बीते 1 सप्ताह में 24 जून को 01 संक्रमित, 26 जून को 01 संक्रमित, 27 जून को 01 संक्रमित, 28 जून को 01 संक्रमित, 29 जून को 02 संक्रमित और 01 जुलाई को 05 संक्रमित सामने आए हैं. डॉक्टर रघुवंशी का कहना है. अगर यह मशीनें सही हो जाती है तो 1 दिन में 1000 संदिग्ध संक्रमित का टेस्ट हो सकेगा.

भारत में कोविड-19 के 17,070 नए मामले आए सामने, 23 लोगों की मौत

सभी की हालात सामान्य: शहर में अब कोरोना की रफ़्तार तेज होने लगी है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में आम लोग भी मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना भूल गए है, इसी तरह अगर संक्रमण बढ़ता रहा तो शहर के लिए ये चिंता का विषय है. कोरोना से बचाव के उपाय अभी से शहरवासियों को करने होंगे. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 5 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें से चार को हल्के लक्षण होने से घर में क्वारेंटाइन किया गया. एक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी की हालात सामान्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.