उज्जैन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब अधिकारी भी भगवान की शरण में जा रहे हैं. इसे आस्था कहें या अंधविश्वास लेकिन प्रशासन अब भगवान से प्रार्थना कर रहा है कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति मिल जाए. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोज सिंह ने शहर के चौबीस खंबा माता मंदिर पर मदिरा चढ़ाकर पूजन अभिषेक किया और शहर को महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की.
खास बात है कि इस मंदिर में मदिरा चढ़ाने की परंपरा साल में एक बार नवरात्रि की अष्टमी पर ही होती है. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते दोनों अधिकारियों ने इस बार विशेष तौर से खंबा माता मंदिर पर पूजा पाठ की. दोनों अधिकारी मंदिर में होने वाले आरती में भी शामिल हुए. चौबीस खंबा माता मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था. यहां माता की पूजा राजा विक्रमादित्य करते थे. यहां कलेक्टर ने माता को मदिरा का भोग लगाया. इसके अलावा काल भैरव मंदिर में भी शराब का भोग लगाया जाएगा.
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि यह उज्जैन की पंरपरा रही है. इसलिए इस संकट के समय में हमने उसका पालन किया है. ईश्वर सभी विपदाओं को हरने का काम करते हैं. इसलिए हमने चौबीस खंबा मंदिर पहुंचकर माता से कोरोना के प्रकोप को जल्द से जल्द खत्म करने की प्रार्थना की है.
वहीं एसपी मनोज सिंह ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस के चलते चैत्र नवरात्रि में अष्टमी के दिन माता की पूजा नहीं हो पाई थी. शहरवासियों की प्रशासन से लगातार मांग चल रही थी कि कोरोना से बचने के लिए नगर में पूजा की जाए. जिसके बाद आज कोरोना वायरस से बचने के लिए नगर पूजा के लिए चौबीस खंबा मंदिर में माता को मदिरा चढ़ाया गया. ताकि जल्द से जल्द उज्जैन कोरोना से मुक्त हो सके.