ETV Bharat / city

Attack On Kanwariyas: बाबा महाकाल के दर्शन करने जा रहे कावड़ियों पर हमला, गुस्साए लोगों ने इंदौर-उज्जैन हाईवे किया जाम - एमपी हिंदी न्यूज

उज्जैन में गुरुवार देर रात को कुछ लोगों ने कांवड़ियों पर हमला कर दिया. जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने इंदौर-उज्जैन हाईवे जाम कर दिया. हंगामे के बाद सीएसपी सहित दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. कावड़ियों ने पुलिस से CCTV फुटेज निकलवाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कांवड़ियों के लिए प्रदेश के कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के आरोप लगाए. (Anti Social Elements Aattacked kanwariyas in Ujjain)

Aattack On Kanwariyas
असामाजिक तत्वों ने कावड़ियों पर किया हमला
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Jul 29, 2022, 10:08 AM IST

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में बीती रात बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में कावड़िये ओम्कारेश्वर से उज्जैन पहुंचे. कावड़िये उस वक्त नाराज हो गए जब राह चलते एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उनकी कांवड़ खींच दी और उनके साथ अभद्रता कर फरार हो गए. कांवड़ियो ने आरोप लगाया है कि ''अभद्रता करने वाले एक विशेष समुदाय के लोग थे. वह अपने पास हथियार भी रखे थे. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना को देखा जा सकता है''.

असामाजिक तत्वों ने कावड़ियों पर किया हमला

इंदौर-उज्जैन हाईवे किया जाम: घटना थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत तपोभूमि चौराहा की है. कावड़ियों ने रास्ते भर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने की बात कही. उन्होंने गुरुवार रात 10:30 बजे इंदौर-उज्जैन हाईवे पर जाम कर दिया. हालांकि कुछ देर में ही थाना प्रभारी ओपी अहीर पुलिस बल के साथ पहुंच गए. हंगामा देख सीएसपी व ट्रैफिक थाना प्रभारी भी वहां आ गए. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

फुटेज निकलवाने व सुरक्षा की मांग पर अड़े कांवड़िये: कावड़ियों ने पुलिस से तपोभूमि चौराहे पर लगे CCTV फुटेज निकलवाने की मांग की. उनका कहना है कि ''फुटेज में वर्ग विशेष के लोगों को साफ तौर पर अभद्रता करते हुए देखा जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान को हम संदेश देना चाहते है कि आपके राज में कांवड़ियों की कोई सुरक्षा नहीं है. कोई भी हमे रास्ते मे गोली मार दे, कोई देखने वाला नहीं है. यह घटना निंदनीय है, शासन को इसको गम्भीरता से लेना चाहिए''. कांवड़ियों ने कहा ''महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने की भी हमे अनुमति नहीं है, ये कैसा व्यवहार है हमारे साथ. हम लोग कई सौ किलोमीटर से पैदल चलकर आस्था के साथ आते हैं. हमारे साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है''.

Indore Bad Picture: स्वच्छ शहर का शर्मनाक VIDEO, पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचने के लिए नहीं है सड़क, खाट पर रखकर ले जाते हैं शव

सीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन: मौके पर पहुंचे सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि ''कांवड़ियाें से साथ कुछ युवकों द्वारा मार पीट की घटना सामने आई है. CCTV के आधार पर अज्ञातों की तलाश कर रहे हैं. कांवड़ियों के धर्मशाला पहुंचते ही प्रकरण दर्ज किया जाएगा. इस मामले में निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. हर एक यात्री की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. कांवड़ियों ने जाम खोल दिया है. अब स्थिति सामान्य है''.

''कांवड़ियाें पर हमले का मामला संज्ञान में आया है. CCTV फुटेज की चेक किये जा रहे हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी''. -विनोद कुमार मीणा, सीएसपी

(Anti Ssocial Elements Aattacked kanwariyas in Ujjain) (Angry kanwariyas blocked Indore Ujjain Highway)

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में बीती रात बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में कावड़िये ओम्कारेश्वर से उज्जैन पहुंचे. कावड़िये उस वक्त नाराज हो गए जब राह चलते एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उनकी कांवड़ खींच दी और उनके साथ अभद्रता कर फरार हो गए. कांवड़ियो ने आरोप लगाया है कि ''अभद्रता करने वाले एक विशेष समुदाय के लोग थे. वह अपने पास हथियार भी रखे थे. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना को देखा जा सकता है''.

असामाजिक तत्वों ने कावड़ियों पर किया हमला

इंदौर-उज्जैन हाईवे किया जाम: घटना थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत तपोभूमि चौराहा की है. कावड़ियों ने रास्ते भर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने की बात कही. उन्होंने गुरुवार रात 10:30 बजे इंदौर-उज्जैन हाईवे पर जाम कर दिया. हालांकि कुछ देर में ही थाना प्रभारी ओपी अहीर पुलिस बल के साथ पहुंच गए. हंगामा देख सीएसपी व ट्रैफिक थाना प्रभारी भी वहां आ गए. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

फुटेज निकलवाने व सुरक्षा की मांग पर अड़े कांवड़िये: कावड़ियों ने पुलिस से तपोभूमि चौराहे पर लगे CCTV फुटेज निकलवाने की मांग की. उनका कहना है कि ''फुटेज में वर्ग विशेष के लोगों को साफ तौर पर अभद्रता करते हुए देखा जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान को हम संदेश देना चाहते है कि आपके राज में कांवड़ियों की कोई सुरक्षा नहीं है. कोई भी हमे रास्ते मे गोली मार दे, कोई देखने वाला नहीं है. यह घटना निंदनीय है, शासन को इसको गम्भीरता से लेना चाहिए''. कांवड़ियों ने कहा ''महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने की भी हमे अनुमति नहीं है, ये कैसा व्यवहार है हमारे साथ. हम लोग कई सौ किलोमीटर से पैदल चलकर आस्था के साथ आते हैं. हमारे साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है''.

Indore Bad Picture: स्वच्छ शहर का शर्मनाक VIDEO, पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचने के लिए नहीं है सड़क, खाट पर रखकर ले जाते हैं शव

सीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन: मौके पर पहुंचे सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि ''कांवड़ियाें से साथ कुछ युवकों द्वारा मार पीट की घटना सामने आई है. CCTV के आधार पर अज्ञातों की तलाश कर रहे हैं. कांवड़ियों के धर्मशाला पहुंचते ही प्रकरण दर्ज किया जाएगा. इस मामले में निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. हर एक यात्री की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. कांवड़ियों ने जाम खोल दिया है. अब स्थिति सामान्य है''.

''कांवड़ियाें पर हमले का मामला संज्ञान में आया है. CCTV फुटेज की चेक किये जा रहे हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी''. -विनोद कुमार मीणा, सीएसपी

(Anti Ssocial Elements Aattacked kanwariyas in Ujjain) (Angry kanwariyas blocked Indore Ujjain Highway)

Last Updated : Jul 29, 2022, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.