उज्जैन। शहर के चिमनगंज मंडी से एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यापारी द्वारा प्रति क्विंटल अनाज तोल में 7 किलो अनाज की हेराफेरी की गई. व्यापारी द्वारा एक बटन दबाते ही किसान की फसल से 7 किलो अनाज चोरी हो गया. यह मामला जब उजागर हुआ, तो किसानों ने जमकर हंगामा किया. उज्जैन-आगर के नेशनल हाइवे को जाम कर दिया गया. इसके बाद जब व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सहमति बनी तब जाकर हंगामा शांत हुआ.(Ujjain agriculture market cheating)
किसानों ने जब्त किया रिमोट: उज्जैन के समीपस्थ पाल खेड़ी में रहने वाले विजय पटेल नामक किसान ने उज्जैन की कृषि उपज मंडी की शारदा ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान पर अपनी फसल बेची थी. जब फसल को तौलना शुरू किया, तो किसान को कुछ शक हुआ. एक व्यापारी बार-बार तोल कांटे की तरफ देखकर एक बटन दबा रहा था, जिससे अचानक फसल कम हो रही थी. इसके बाद किसान गोपाल ने अपने परिचित किसानों को बुलवाया और रिमोट कंट्रोल जब्त कर लिया. इसके बाद व्यापारी राजू जायसवाल की पोल खुल गई.
नापतौल विभाग की कार्रवाई: व्यापारी रिमोट के जरिए किसानों की फसल तौलते समय 7 किलो तक वजन कम कर देता था. इस घटना के बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया और व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. किसानों ने तोल कांटे को नेशनल हाइवे पर रख रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और उनकी टीम ने कांटा को रिमोट से ऑपरेट करना सही पाया, जिसके बाद नापतोल विभाग के अधिकारी और थाना प्रभारी ने किसानों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद चक्का जाम खुला. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस मामले में व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किये गए हैं. (Ujjain agriculture market use remote to control farmer cereal)
भारत बेहतर ढंग से गेहूं निर्यात कर विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता बन सकता था : विशेषज्ञ
किसानों से हुई ठगी की राशि लौटाई जाए: किसान नेता अशोक जाट ने इस मामले में उन किसानों की राशि लौटाए जाने की मांग की है जिनके साथ ठगी की वारदात हुई है. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में किसानों द्वारा बेचे गए माल और किसानों के साथ हुई ठगी के मामले में हर्जाना भी मांगा है . (Ujjain agriculture market cheating)
जांच में कांटे में धांधली पाई गई है. आरोपी व्यापारी और कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई विधि पूर्वक की जाएगी. आंशिक रूप से जो रोड जाम हुआ आश्वासन के बाद खुलवा दिया गया है. स्थिति सामान्य है और किसानों की मांगों को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा.
- जितेंद्र भास्कर, थाना प्रभारी